कोटपूतली (जयपुर). इलाके में लॉकडाउन के चलते 3 दिन बाद खुले बाजार में लोगों की ओर से भारी लापरवाही देखने को मिली. जैसे ही बाजार खुले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
हालांकि राज्य सरकार और प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं जैसे, किराना, दूध और फल सब्जी की दुकानों को ही पूरे दिन खोलने की मंजूरी दी. लेकिन बाजार खुलते ही लोगों को लगा कि कहीं ये वापस बंद न हो जाए. इसलिए लोग सुबह सवेरे ही सामान लेने पहुंचने लगे. विशेषकर, नेहरू बाजार और लम्बा बाजार जैसे संकरे रास्ते वाले बाजारों में भीड़ ज्यादा दिखने लगी.
भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को दूर-दूर खड़ा होने और बेवजह इकठ्ठा न होने की समझाइश की. गौरतलव है कि लॉकडाउन के चलते कोटपूतली की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. शहर के अंदर और बाहर, हर तरफ नाकेबंदी की गई है. मुख्य रास्तों पर पुलिस बेरिकेड्स लगाए गए हैं. सिर्फ अस्पताल जाने वालों और आवश्यक वस्तुओं को ही छूट प्रदान की गई है.
पढ़ें: Corona से जंग में CM गहलोत का संदेश, 'हर परिवार अपने अतिरिक्त दो लोगों के लिए खाना बनाए'
कोटपूतली थाना पुलिस ने आरएसी, होम गार्ड्स और ट्रैफिक पुलिस के जवानों का जाप्ता भी तैनात कर दिया है. पुलिस सख्ती से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा रही है. लेकिन अभी भी कई लोग हैं, जो तरह-तरह के बहानें बनाकर आने जाने की कोशिश कर रहे हैं.