ETV Bharat / state

भजनलाल शर्मा का शपथ ग्रहण: पीएम मोदी के आने से पहले भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले भीड़ बेकाबू हो गई. वीआईपी एरिया में घुसने के लिए लोगों ने धक्का मुक्की की. हालांकि, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को काबू किया.

Crowd get uncontrolled in New CM oath ceremony
पीएम मोदी के आने से पहले भीड़ हुई बेकाबू
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2023, 6:14 PM IST

जयपुर. राजधानी के रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ प्रेमचंद बैरवा का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से लोग आए और रामनिवास बाग के आसपास के कई इलाकों में यातायात भी बंद करना पड़ा. इधर से गुजरने वाले वाहनों को दूसरे रास्ते से डायवर्ट करना पड़ा. समारोह में उमड़ी भीड़ को व्यवस्थित रखने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए. हालांकि, समारोह स्थल पर उमड़ी भीड़ के कारण एकबारगी धक्का मुक्की की स्थिति बन गई और पुलिस को भीड़ को रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर आने से पहले बड़ी संख्या में लोग वीआईपी पासधारी अतिथियों के बैठने के लिए बनाए गए पांडाल में घुसने की कोशिश करने लगे. इससे एकबारगी वहां धक्का मुक्की के हालात बन गए. लोग बैरिकेड्स कूदकर भीतर घुसने का प्रयास करने लगे. इस पर डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव, मानसरोवर एसीपी अभिषेक शिवहरे व अन्य अधिकारी और पुलिस के जवान दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और भीड़ को काबू करने का प्रयास किया.

पढ़ें: भजनलाल शर्मा ने ली सीएम पद की शपथ, जानिए राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के बारे में बड़ी बातें

उन्होंने लोगों से समझाइश कर उन्हें शांत करवाया और हालात को काबू किया. इस दौरान इक्का-दुक्का लोगों को मामूली चोट लगने की भी जानकारी मिली है. शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद जब लोग कार्यक्रम स्थल से निकलने लगे, तो टोंक रोड और जेएलएन मार्ग पर कई जगह जाम के हालात बन गए. हालांकि, पुलिस और यातायात पुलिस के जवानों ने बड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाया और वाहनों को आगे बढ़ाया. इससे पहले परकोटे में भी जगह-जगह जाम के हालात बने.

जयपुर. राजधानी के रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ प्रेमचंद बैरवा का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से लोग आए और रामनिवास बाग के आसपास के कई इलाकों में यातायात भी बंद करना पड़ा. इधर से गुजरने वाले वाहनों को दूसरे रास्ते से डायवर्ट करना पड़ा. समारोह में उमड़ी भीड़ को व्यवस्थित रखने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए. हालांकि, समारोह स्थल पर उमड़ी भीड़ के कारण एकबारगी धक्का मुक्की की स्थिति बन गई और पुलिस को भीड़ को रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर आने से पहले बड़ी संख्या में लोग वीआईपी पासधारी अतिथियों के बैठने के लिए बनाए गए पांडाल में घुसने की कोशिश करने लगे. इससे एकबारगी वहां धक्का मुक्की के हालात बन गए. लोग बैरिकेड्स कूदकर भीतर घुसने का प्रयास करने लगे. इस पर डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव, मानसरोवर एसीपी अभिषेक शिवहरे व अन्य अधिकारी और पुलिस के जवान दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और भीड़ को काबू करने का प्रयास किया.

पढ़ें: भजनलाल शर्मा ने ली सीएम पद की शपथ, जानिए राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के बारे में बड़ी बातें

उन्होंने लोगों से समझाइश कर उन्हें शांत करवाया और हालात को काबू किया. इस दौरान इक्का-दुक्का लोगों को मामूली चोट लगने की भी जानकारी मिली है. शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद जब लोग कार्यक्रम स्थल से निकलने लगे, तो टोंक रोड और जेएलएन मार्ग पर कई जगह जाम के हालात बन गए. हालांकि, पुलिस और यातायात पुलिस के जवानों ने बड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाया और वाहनों को आगे बढ़ाया. इससे पहले परकोटे में भी जगह-जगह जाम के हालात बने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.