जयपुर. राजधानी जयपुर में सांगानेर स्थित खुला बंदी शिविर (खुली जेल) से एक बंदी के भागने का मामला सामने आया है. वह हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. बंदी के भागने की जानकारी मिलने पर खुली जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसे लेकर मालपुरा गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने बंदी की तलाश शुरू कर दी है. उसके छुपने के ठिकानों पर पुलिस नजर रख रही है.
मालपुरा गेट थानाधिकारी सतीश चंद के अनुसार, सांगानेर स्थित खुला बंदी शिविर के हेड कांस्टेबल कजोड़ मल मीना ने थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा युवक आरिफ मोहम्मद कुरैशी (27) खुली जेल से फरार हो गया है. वह जयपुर में सोडाला इलाके का रहने वाला है.
पढे़ं : सांगानेर खुला बंदी शिविर में भिड़े दो कैदी, एक की हालत गंभीर, दूसरे पर मुकदमा दर्ज
रोलकॉल में गैर हाजिरी से खुला मामला : पुलिस के अनुसार, बंदी आरिफ मोहम्मद कुरैशी 18 अगस्त की शाम को होने वाली रोलकॉल में उपस्थित नहीं था. इसके बाद उसे उसके आवास और शिविर में अन्य जगहों पर तलाश किया गया, लेकिन वह नहीं मिला. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. इसके बाद जेल स्टाफ ने इस पूरे मामले की जानकारी अफसरों को दी. इसके बाद 19 अगस्त को इस बारे में मलपुरपुरा गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.