जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत न्याय यात्रा निकालने जा रहे हैं. राहुल गांधी की इस यात्रा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने निशाना साधा है. जोशी ने कहा कि इन लोगों ने कुर्सी पाने के लिए भारत माता के टुकड़े करा दिए, भगवान श्री राम को लेकर अदालत में शपथ पत्र दिया हो, 370 और ट्रिपल तलाक का विरोध किया, वो पता नहीं कौनसी विचार के साथ राजनीति करते हैं. उसको देश के सामने रखना चाहिए. इसके साथ जोशी ने 25 दिन में भाजपा सरकार के कामों की उपलब्धियों को भी गिनाया. मंत्रिमंडल गठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्दी इसकी भी सूचना मिलेगी.
कहा वो करके दिखा रहे हैं: प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में प्रदेश की जनता से 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था और अपराधों की रोकथाम के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और पेपर लीक के खिलाफ एसआईटी के गठन का वादा किया था. इन सभी कामों को पूरा करने की दिशा में काम शुरू हो चुका है.
पढ़ें: पेपर लीक पर भजनलाल सरकार का फैसला, दोषियों के खिलाफ केस ऑफिसर स्कीम के तहत होगा ट्रायल
सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश की देव तुल्य जनता ने मोदी जी की गारंटी पर विश्वास जताते हुए जो आशीर्वाद और समर्थन दिया, उसी की बदौलत भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. महज दो सप्ताह में ही उन सभी गारंटियों को पूरा करने की दिशा में काम शुरू करना अपने आप में ऐतिहासिक है. जोशी ने कहा कि पिछली सरकार और वर्तमान सरकार में यही बड़ा फर्क है, पिछली सरकार साढ़े चार साल तक सोती रही और अंतिम पांच महीने में योजनाओं पर काम करने लगी थी. जबकि मौजूदा सरकार पहले महीने से ही एक्शन में आ गई, जिसमें कल ही 450 रुपए में गैस का सिलेंडर देने की घोषणा की गई है. 1 जनवरी से प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. प्रदेश सरकार पर इस योजना के बाद 626.40 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा.
पढ़ें: टीम भजनलाल को लेकर लंबी प्रतीक्षा, राजस्थान में पहली दफा मंत्री मिलने का लंबा इंतजार
एसआईटी का गठन: सीपी जोशी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के भाव को लेकर काम कर रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा के घोषणा पत्र में किये गये वादे को पूरा करते हुए पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ कठोर और शीघ्र कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया. वहीं एसआईटी इस दिशा में प्रभावी काम कर रही है. वहीं पिछली सरकार में संगठित अपराध का तांडव पूरे प्रदेश में था, जिसका शिकार प्रदेश की भोली जनता को होना पड़ा. इसकी रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाई और एडीजी दिनेश एमएन के नेतृत्व में इसका गठन किया. प्रदेश में पिछली सरकार के समय में अपराध और अपराधियों को कांग्रेस सरकार का संरक्षण प्राप्त था, जिसके चलते अपराध चरम पर पहुंच गया था, लेकिन अब अपराधी चाहे कोई भी हो और किसी का भी उसके पीछे हाथ हो उनको ढूंढ कर उनको सजा दिलाना यह टास्क फोर्स का काम रहेगा.
पढ़ें: रुकी हुई भर्तियों को पूरा करेगी भजन सरकार, शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की मांगी सूची
कौन सी विचारधारा देश के सामने रखे: सीपी जोशी ने राहुल गांधी की यात्रा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कुर्सी की खातिर देश के टुकड़े कर दिए, वे लोग क्या यात्रा निकालेंगे. इन लोगों ने 370 का संसद में विरोध किया, राम मंदिर और तीन तलाक का विरोध किया. ये वही लोग हैं, जिन्होंने देश के हित में जब भी कोई फैसला हुआ, उन सब के खिलाफ खड़े रहे. अब राहुल गांधी किस विचारधारा के साथ राजनीति कर रहे हैं, यह समझ से परे है. उन्हें देश के सामने स्पष्ट करना चाहिए कि वह किस तरह के विचारधारा को मानते हैं.
इसके साथ ही जोशी ने मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर कहा कि जल्दी इसकी भी सूचना मिलेगी. महिला अपराध और प्रदेश में कानून व्यवस्था पर उठे सवालों पर जोशी ने कहा कि प्रदेश में सुशासन देना भारतीय जनता पार्टी सरकार का ध्येय है और इस दिशा में लगातार काम किया जा रहे हैं. जल्दी जो पिछली कांग्रेस की सरकार ने कानून व्यवस्था का मजाक बनाया था, उस पर सुधार होगा और महिलाओं, बहन-बेटियों और आम जनता को अपराध के भी से मुक्ति मिलेगी.