ETV Bharat / state

जयपुर: शाहपुरा में पानी के लिए पार्षदों का प्रदर्शन - water in Shahpura

जयपुर के शाहपुरा में पेयजलापूर्ति में अनियमितता और भेदभाव का आरोप लगाते हुए पार्षदों ने जलदाय विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. जिसकी सूचना के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने पानी के टैंकर भी खाली नहीं करने दिए.

Shahpura of jaipur news
शाहपुरा में पानी के लिए पार्षदों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 7:30 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). जिले में शाहपुरा के विभिन्न वार्डों में पेयजलापूर्ति व्यवस्था गड़बड़ा गई है. पेयजल समस्या से त्रस्त जनप्रतिनिधियों ने जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया है. सूचना के बाद भी जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने पानी के टैंकर भी खाली नहीं करने दिए.

शाहपुरा में पानी के लिए पार्षदों का प्रदर्शन

जानकारी अनुसार शाहपुरा शहर के कई मोहल्लों में पिछले कई दिनों से पेयजलापूर्ति व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है. शहरवासियों को एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजलापूर्ति होती है. जिससे नाराज जनप्रतिनिधि जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंच गए. यहां पानी के टैंकरों को खाली करने से रोक दिया. इससे पानी के टैंकर सड़क पर खड़े रहे.

पढ़ें: वैभव गहलोत को सोशल मीडिया पर मिल रही जन्मदिन की शुभकामनाएं, सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर दी बधाई

जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर भेदभाव और उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी मनमाने तरीके से पानी के टैंकर भिजवाया रहे हैं. किसी वार्ड के 18 तो किसी वार्ड में मात्र एक ही टैंकर भिजवाया गया है. ऐसे में स्थानीय निवासियों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान पार्षद अर्जुन लाल फौजी, नरेश शर्मा, रोशन बागड़ी, मिट्ठू लाल, राजेश असवाल, विपिन बिहारी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

जयपुर: अनलॉक की प्रक्रिया के तहत आज से खुले बाजार, पुलिस ने किया कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने के लिए पाबंद

राज्य सरकार ओर से अनलॉक की गाइडलाइन जारी करने के बाद बुधवार से सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक सभी बाजार खोले जाएंगे. बाजारों में कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण रूप से पालना हो इसे लेकर पुलिस ने बाजार के प्रतिनिधियों को पाबंद किया है.

शाहपुरा (जयपुर). जिले में शाहपुरा के विभिन्न वार्डों में पेयजलापूर्ति व्यवस्था गड़बड़ा गई है. पेयजल समस्या से त्रस्त जनप्रतिनिधियों ने जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया है. सूचना के बाद भी जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने पानी के टैंकर भी खाली नहीं करने दिए.

शाहपुरा में पानी के लिए पार्षदों का प्रदर्शन

जानकारी अनुसार शाहपुरा शहर के कई मोहल्लों में पिछले कई दिनों से पेयजलापूर्ति व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है. शहरवासियों को एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजलापूर्ति होती है. जिससे नाराज जनप्रतिनिधि जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंच गए. यहां पानी के टैंकरों को खाली करने से रोक दिया. इससे पानी के टैंकर सड़क पर खड़े रहे.

पढ़ें: वैभव गहलोत को सोशल मीडिया पर मिल रही जन्मदिन की शुभकामनाएं, सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर दी बधाई

जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर भेदभाव और उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी मनमाने तरीके से पानी के टैंकर भिजवाया रहे हैं. किसी वार्ड के 18 तो किसी वार्ड में मात्र एक ही टैंकर भिजवाया गया है. ऐसे में स्थानीय निवासियों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान पार्षद अर्जुन लाल फौजी, नरेश शर्मा, रोशन बागड़ी, मिट्ठू लाल, राजेश असवाल, विपिन बिहारी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

जयपुर: अनलॉक की प्रक्रिया के तहत आज से खुले बाजार, पुलिस ने किया कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने के लिए पाबंद

राज्य सरकार ओर से अनलॉक की गाइडलाइन जारी करने के बाद बुधवार से सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक सभी बाजार खोले जाएंगे. बाजारों में कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण रूप से पालना हो इसे लेकर पुलिस ने बाजार के प्रतिनिधियों को पाबंद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.