ETV Bharat / state

जयपुर: कालवाड़ थाना क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने SMS अस्पताल भेजा

author img

By

Published : May 22, 2020, 9:35 AM IST

जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा. साथ ही कोरोना संदिग्ध व्यक्ति के परिजनों को भी होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है. वहीं, पुलिस को कालवाड़ थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

Corona suspect in Jaipur, जयपुर न्यूज़
जयपुर में कोरोना संदिग्ध मिलने से मचा हड़कंप

जयपुर. जिले के कालवाड़ थाना क्षेत्र के माचवा गांव की ओके प्लस सिटी में कोरोना संदिग्ध होने पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर कालवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कोरोना संदिग्ध को जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा.

बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति कोरोना संदिग्ध मिला है, वो राजस्थान में 108 इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा से जुड़ा है. वो 2 दिन पहले जयपुर के गांधीनगर में किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया था. इसके बाद उसने खुद अपनी कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया और अपने घर ना जाकर माचवा रोड पर मौजूद एक ढाबे में रहने लगा. उसे अपनी कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार है. इस दौरान उसके कोरोना संदिग्ध होने की खबर फैलने से हड़कंप मच गया. इस बीच किसी ने सूचना पुलिस को दे दी.

पढ़ें: कोविड-19 के समय लगातार ड्यूटी करने से सहायक प्रोग्रामरों और सूचना सहायकों में आक्रोश, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इसके बाद कालवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति से पूछताछ की. उसने बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है, वो सिर्फ कोरोना संदिग्ध है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि वो कोरोना पॉजिटिव है या नहीं. इस दौरान एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत भी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर कोरोना संदिग्ध को क्वॉरेंटाइन के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा.

साथ ही कोरोना संदिग्ध व्यक्ति के परिजनों को भी होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है. जब तक संदिग्ध व्यक्ति की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक परिजनों को घर के बाहर घूमने से मना किया गया है. फिलहाल कालवाड़ थाना क्षेत्र में कर्फ्यू नहीं लगया गया है, लेकिन, पुलिस को इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: कोरोना से बचने के लिए CAB ड्राइवर का नायाब तरीका, प्रोटेक्टिव लेयर लगाकर कार को किया मॉडिफाई

बता दें कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. 6 दिन पहले करधनी थाना क्षेत्र में भी एक महिला कोरोना पॉजिटिव महिला पाई गई थी. वहीं, अब कालवाड़ थाना क्षेत्र में भी कोरोना संदिग्ध मिला है.

जयपुर. जिले के कालवाड़ थाना क्षेत्र के माचवा गांव की ओके प्लस सिटी में कोरोना संदिग्ध होने पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर कालवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कोरोना संदिग्ध को जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा.

बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति कोरोना संदिग्ध मिला है, वो राजस्थान में 108 इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा से जुड़ा है. वो 2 दिन पहले जयपुर के गांधीनगर में किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया था. इसके बाद उसने खुद अपनी कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया और अपने घर ना जाकर माचवा रोड पर मौजूद एक ढाबे में रहने लगा. उसे अपनी कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार है. इस दौरान उसके कोरोना संदिग्ध होने की खबर फैलने से हड़कंप मच गया. इस बीच किसी ने सूचना पुलिस को दे दी.

पढ़ें: कोविड-19 के समय लगातार ड्यूटी करने से सहायक प्रोग्रामरों और सूचना सहायकों में आक्रोश, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इसके बाद कालवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति से पूछताछ की. उसने बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है, वो सिर्फ कोरोना संदिग्ध है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि वो कोरोना पॉजिटिव है या नहीं. इस दौरान एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत भी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर कोरोना संदिग्ध को क्वॉरेंटाइन के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा.

साथ ही कोरोना संदिग्ध व्यक्ति के परिजनों को भी होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है. जब तक संदिग्ध व्यक्ति की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक परिजनों को घर के बाहर घूमने से मना किया गया है. फिलहाल कालवाड़ थाना क्षेत्र में कर्फ्यू नहीं लगया गया है, लेकिन, पुलिस को इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: कोरोना से बचने के लिए CAB ड्राइवर का नायाब तरीका, प्रोटेक्टिव लेयर लगाकर कार को किया मॉडिफाई

बता दें कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. 6 दिन पहले करधनी थाना क्षेत्र में भी एक महिला कोरोना पॉजिटिव महिला पाई गई थी. वहीं, अब कालवाड़ थाना क्षेत्र में भी कोरोना संदिग्ध मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.