जयपुर. जिले के जोबनेर थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद आला अधिकारी और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं. वहीं जोबनेर थानाधिकारी ने पूरे इलाके को सील करवा दिया गया है. जिसके तहत फिलहाल इलाके में किसी को आने जाने की इजाजत नहीं हैं.
बता दें की कोरोना पॉजिटिव को शनिवार को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में तबीयत खराब होने पर भर्ती करवाया गया था. मृतक को न्यूरो प्रॉब्लम थीं, जो पिछले 8-10 दिनों से विद्याधर नगर में निजी न्यूरो हॉस्पिटल में भर्ती था. जहां डॉक्टर ने न्यूरो से संबंधित सिर के दो ऑपेरशन किये थे और रिकवर नहीं होने पर व्यक्ति को छुट्टी देकर घर भेज दिया था.
ये पढ़ें- भारतीय वायुसेना ने किया 'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान, SMS हॉस्पिटल और विधानसभा पर की पुष्प वर्षा
जिसके बाद ज्यादा तबीयत खराब होने पर उसे दोबारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात उसकी मृत्यु हो गई. वहीं मृतक की कुछ देर पहले आई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने शव को घर वालों को नहीं दिया है. इसी के साथ मृतक के घरवालों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसी के साथ पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.