ETV Bharat / state

शिक्षाकर्मियों और पैराटीचर्स के बदले पदनाम, ग्राम पंचायत सहायकों के पदनाम भी बदले - शिक्षाकर्मियों और पैराटीचर्स के बदले पदनाम

प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को शिक्षाकर्मियों, पैराटीचर्स और ग्राम पंचायत सहायकों के पदनाम बदल दिए हैं. अब शिक्षाकर्मियों को शिक्षा सहायक, पैराटीचर्स को पाठशाला सहायक और ग्राम पंचायत सहायक को विद्यालय सहायक पदनाम दिया गया (Gram Panchayat Sahayak post name changed) है.

Contractual workers honorarium changed, post names also changed
सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों और पैराटीचर्स के बदले पदनाम, ग्राम पंचायत सहायकों के पदनाम भी बदले
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 9:39 PM IST

जयपुर. सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों और पैराटीचर्स के पदनाम बदले गए (Shikshakarmi Post name changed to Shiksha Sahayak) हैं. साथ ही ग्राम पंचायत सहायकों के पदनाम में भी परिवर्तन किया गया है. अब शिक्षाकर्मी शिक्षा सहायक, पैराटीचर्स पाठशाला सहायक और ग्राम पंचायत सहायक विद्यालय सहायक कहलाएंगे. पदनाम बदलने के साथ ही उनके मानदेय भी तय किए गए हैं. इस संबंध में स्कूल शिक्षा, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने शुक्रवार को आदेश जारी किए हैं.

प्रदेश में 23749 ग्राम पंचायत सहायक, 26 वरिष्ठतम शिक्षाकर्मी, 1764 वरिष्ठ शिक्षाकर्मी, 2048 सामान्य शिक्षाकर्मी और 3 हजार 886 पैराटीचर्स हैं. इनके पदनाम बदलने के साथ ही मानदेय भी तय किए गए हैं. विभागीय आदेश में कहा गया है कि जिन संविदाकार्मिकाें का पूर्व का मानदेय संरक्षित किया गया है, उन कार्मिकों को 9 और 18 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर यदि प्राप्त मानदेय निर्धारित मानदेय से ज्यादा मिलता है, तो ऐसे कार्मिकों को उन्हें प्राप्त मानदेय में दो वार्षिक वृद्धियां जोड़ कर मानदेय निर्धारित किया जाएगा. इसके अलावा कार्मिकों को सेवा अवधि पूर्ण करने पर उच्चतर मानदेय और संशोधित पदनाम होगा.

पढ़ें: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 31473 संविदाकर्मियों को मिलेगा तुरंत फायदा

पूर्व नामपरिवर्तित पदनामनिर्धारित मानदेय
शिक्षाकर्मी शिक्षा सहायक10400
पैराटीचर्स पाठशाला सहायक10400
ग्राम पंचायत सहायकविद्यालय सहायक10400

संविदा अवधि पूर्ण करने पर बदलेगा पदनाम: शिक्षा सहायकों, पाठशाला सहायकों और विद्यालय सहायकों की संविदा अवधि पूर्ण करने पर उनका पदनाम भी बदला जाएगा. संविदा सेवा अवधि भी तय की गई है. शिक्षा सहायक के 9 वर्ष पूर्ण करने पर ग्रेड सैकंड और 18500 का मानदेय मिलेगा. 18 वर्ष की सेवा पूरी करने पर ग्रेड प्रथम मिलेगा और मानदेय 32300 रुपए किया जाएगा. इसी तरह पाठशाला सहायक के 9 वर्ष की सेवा करने पर ग्रेड सैकंड और मानदेय 18500 रुपए मिलेगा. जबकि 18 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर ग्रेड प्रथम मिलेगा और मानदेय 32300 रुपए दिया जाएगा. साथ ही विद्यालय सहायक की 18 वर्ष की सेवा पूरी होने पर ग्रेड प्रथम और मानदेय 32300 और 9 वर्ष की सेवा पूरी होने पर ग्रेड सैकंड और 18500 रुपए का मानदेय दिया जाएगा.

पढ़ें: Service rules for Rajasthan contract workers: संविदाकर्मियों के लिए सेवा नियम बनाने का हुआ फैसला, संविदाकर्मियों के लिए गुड न्यूज

हालांकि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग की ओर से संविदा सेवा नियम 2022 के तहत 18 वर्ष तक संविदा पर कर्मचारियों को रखने और संविदा कर्मचारियों की 10-10 वर्ष की पूर्व संविदा सेवा काल को इन नियमों के तहत निर्धारित 9 और 18 वर्ष के पदनाम और वेतन के लिए शामिल नहीं करने के चलते इस पर पुनर्विचार की मांग की है.

जयपुर. सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों और पैराटीचर्स के पदनाम बदले गए (Shikshakarmi Post name changed to Shiksha Sahayak) हैं. साथ ही ग्राम पंचायत सहायकों के पदनाम में भी परिवर्तन किया गया है. अब शिक्षाकर्मी शिक्षा सहायक, पैराटीचर्स पाठशाला सहायक और ग्राम पंचायत सहायक विद्यालय सहायक कहलाएंगे. पदनाम बदलने के साथ ही उनके मानदेय भी तय किए गए हैं. इस संबंध में स्कूल शिक्षा, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने शुक्रवार को आदेश जारी किए हैं.

प्रदेश में 23749 ग्राम पंचायत सहायक, 26 वरिष्ठतम शिक्षाकर्मी, 1764 वरिष्ठ शिक्षाकर्मी, 2048 सामान्य शिक्षाकर्मी और 3 हजार 886 पैराटीचर्स हैं. इनके पदनाम बदलने के साथ ही मानदेय भी तय किए गए हैं. विभागीय आदेश में कहा गया है कि जिन संविदाकार्मिकाें का पूर्व का मानदेय संरक्षित किया गया है, उन कार्मिकों को 9 और 18 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर यदि प्राप्त मानदेय निर्धारित मानदेय से ज्यादा मिलता है, तो ऐसे कार्मिकों को उन्हें प्राप्त मानदेय में दो वार्षिक वृद्धियां जोड़ कर मानदेय निर्धारित किया जाएगा. इसके अलावा कार्मिकों को सेवा अवधि पूर्ण करने पर उच्चतर मानदेय और संशोधित पदनाम होगा.

पढ़ें: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 31473 संविदाकर्मियों को मिलेगा तुरंत फायदा

पूर्व नामपरिवर्तित पदनामनिर्धारित मानदेय
शिक्षाकर्मी शिक्षा सहायक10400
पैराटीचर्स पाठशाला सहायक10400
ग्राम पंचायत सहायकविद्यालय सहायक10400

संविदा अवधि पूर्ण करने पर बदलेगा पदनाम: शिक्षा सहायकों, पाठशाला सहायकों और विद्यालय सहायकों की संविदा अवधि पूर्ण करने पर उनका पदनाम भी बदला जाएगा. संविदा सेवा अवधि भी तय की गई है. शिक्षा सहायक के 9 वर्ष पूर्ण करने पर ग्रेड सैकंड और 18500 का मानदेय मिलेगा. 18 वर्ष की सेवा पूरी करने पर ग्रेड प्रथम मिलेगा और मानदेय 32300 रुपए किया जाएगा. इसी तरह पाठशाला सहायक के 9 वर्ष की सेवा करने पर ग्रेड सैकंड और मानदेय 18500 रुपए मिलेगा. जबकि 18 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर ग्रेड प्रथम मिलेगा और मानदेय 32300 रुपए दिया जाएगा. साथ ही विद्यालय सहायक की 18 वर्ष की सेवा पूरी होने पर ग्रेड प्रथम और मानदेय 32300 और 9 वर्ष की सेवा पूरी होने पर ग्रेड सैकंड और 18500 रुपए का मानदेय दिया जाएगा.

पढ़ें: Service rules for Rajasthan contract workers: संविदाकर्मियों के लिए सेवा नियम बनाने का हुआ फैसला, संविदाकर्मियों के लिए गुड न्यूज

हालांकि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग की ओर से संविदा सेवा नियम 2022 के तहत 18 वर्ष तक संविदा पर कर्मचारियों को रखने और संविदा कर्मचारियों की 10-10 वर्ष की पूर्व संविदा सेवा काल को इन नियमों के तहत निर्धारित 9 और 18 वर्ष के पदनाम और वेतन के लिए शामिल नहीं करने के चलते इस पर पुनर्विचार की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.