ETV Bharat / state

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021: अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुक्रवार से, जानिए परीक्षा केंद्र और डेट - measurement test of constable Bharti

कांस्टेबल भर्ती 2021 के 4588 पदों और गृह रक्षा विभाग के 141 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और मापतौल परीक्षा 28 अक्टूबर से शुरू (physical efficiency test of constable Bharti) होगी. यह परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों और जिलों में 6 नवंबर तक चलेगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

Constable recruitment 2021: Physcial efficiency and measurement test from Oct 28
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021: अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुक्रवार से
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 8:05 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कांस्टेबल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और माप तौल परीक्षा शुक्रवार से शुरू होगी. कांस्टेबल भर्ती 2021 के 4588 पदों और गृह रक्षा विभाग के 141 पदों की भर्ती में चयन के लिए पूर्व में आयोजित हुई लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और मापतौल परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर से 6 नवंबर तक (physical efficiency test of constable Bharti) होगा. प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं.

भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की एडीजी बिनीता ठाकुर के मुताबिक परीक्षा में कुल 23499 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक परीक्षण कराया जाएगा. प्रदेश के 8 स्थानों पर यह परीक्षा कराई जा रही है. जिसमें जयपुर के कालवाड़ स्थित बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, विद्याधर नगर स्टेडियम और अजमेर के गुलाब बाड़ी रोड स्थित जीसी फर्स्ट सीआरपीएफ हरिशचंद्र स्टेडियम, बीकानेर के डॉ करणी सिंह स्टेडियम, जोधपुर के मंडोर रोड स्थित आरपीटीसी, कोटा के शिवपुरा स्थित सेकेंड बटालियन आरएसी के परेड ग्राउंड और उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में एक-एक स्थान पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: 28 अक्टूबर से शारीरिक दक्षता और शारीरिक माप तोल परीक्षा का आयोजन, जानें पूरा शेड्यूल

बायोमेट्रिक परीक्षण के दौरान लिखित परीक्षा में दिए गए अंगूठे के निशान से मिलान नहीं हो पाता है, तो लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र पर उपलब्ध फोटो, उपस्थित अभ्यर्थी की फोटो और अन्य दस्तावेजों का मिलान कर सही पाए जाने की स्थिति में ही परीक्षा में शामिल किया जा सकेगा.

इन 8 स्थानों पर 23499 अभ्यर्थी होंगे शामिल: राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में सीआईडी सीबी, सीआईडी आईबी, पुलिस दूरसंचार व होमगार्ड के कांस्टेबल, बिगुलर और ड्रम के 3399 उम्मीदवारों और विद्याधर नगर स्टेडियम में जयपुर कमिश्नरेट के 4090 उम्मीदवारों की परीक्षा कराई जाएगी. बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट कालवाड में जयपुर ग्रामीण, आरएसी की दूसरी से 14वीं बटालियन, एमबीसी बांसवाड़ा व खेरवाड़ा और हाडी रानी महिला बटालियन, महाराणा प्रताप बटालियन के 3755 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी.

पढ़ें: Constable Paper Leak: 8 लाख रुपए में हुआ पेपर लीक का सौदा, छोटूराम ने मोहनलाल बन किया खेल

अजमेर के हरीश चंद स्टेडियम सीआरपीएफ में जिला भीलवाड़ा, जीआरपी अजमेर और जोधपुर के 1150 उम्मीदवारों की, बीकानेर डॉ करणी सिंह स्टेडियम में बीकानेर जिले के 765 उम्मीदवारों, जोधपुर राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर ग्रामीण, जालौर और जोधपुर कमिश्नरेट के कुल 3540 अभ्यर्थियों, कोटा सेकेंड बटालियन आरएसी के परेड ग्राउंड में कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बूंदी, झालावाड़ ओर बारां जिले के कुल 2275 अभ्यर्थियों की परीक्षा कराई जाएगी. उदयपुर महाराणा भूपाल स्टेडियम में उदयपुर, प्रतापगढ़ राजसमंद, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर जिले के 4525 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी.

किस सेंटर पर किस जिला व यूनिट के अभ्यर्थी होंगे शामिल: आरपीए में सीआईडी सीबी के अभ्यर्थियों की परीक्षा 28 अक्टूबर, पुलिस दूरसंचार के अभ्यर्थियों की परीक्षा 30 और 31 अक्टूबर, होमगार्ड बिगुलर और ड्रम के अभ्यर्थियों की परीक्षा 29 अक्टूबर और होमगार्ड कांस्टेबल उम्मीदवारों की परीक्षा 29 से 31 अक्टूबर तक होगी. विद्याधर नगर स्टेडियम में आयुक्तालय जयपुर के अभ्यर्थियों की परीक्षा 28 से 30 अक्टूबर तक होगी.

कालवाड़ के बियानी कॉलेज में जयपुर ग्रामीण और आरएसी की पांचवी बटालियन की परीक्षा 28 अक्टूबर, आरएसी दूसरी, चौथी और दसवीं, हाड़ी रानी बटालियन की परीक्षा 29 अक्टूबर को, तीसरी, 12वीं व 14वीं बटालियन की 30 अक्टूबर, आठवीं, नवीं व महाराणा प्रताप की 31 अक्टूबर, सातवीं और 13वीं बटालियन की 1 नवंबर, एमबीसी खेरवाड़ा, बांसवाड़ा की 2 नवंबर और 11 वीं बटालियन की 28 से 30 अक्टूबर को आयोजित होगी. अजमेर में भीलवाड़ा जिले के अभ्यर्थियों की परीक्षा 30 और 31 अक्टूबर जबकि जीआरपी अजमेर और जोधपुर के अभ्यर्थियों की परीक्षा 28 अक्टूबर को और बीकानेर के करणी सिंह स्टेडियम में बीकानेर जिले की परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को होगी.

पढ़ें: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट

जोधपुर आरपीटीसी में बाड़मेर के अभ्यर्थियों की परीक्षा 29 अक्टूबर, जैसलमेर की 30 अक्टूबर, जोधपुर ग्रामीण की 31 अक्टूबर, जालौर की 28 और 29 अक्टूबर, जोधपुर कमिश्नरेट की एक से 3 नवंबर तक होगी. कोटा के द्वितीय आरएसी परेड ग्राउंड में बूंदी जिले की 28 अक्टूबर, कोटा शहर की 29 अक्टूबर, कोटा ग्रामीण की 30 अक्टूबर, झालावाड़ की 31 अक्टूबर और बारां जिले की 30 और 31 अक्टूबर को परीक्षा होगी. उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में बांसवाड़ा जिले की 28 और 29 अक्टूबर, चित्तौड़गढ़ जिले की 30 से 31 अक्टूबर, राजसमंद जिले की 1 से 2 नवंबर, डूंगरपुर जिले की 1 से 3 नवंबर, प्रतापगढ़ जिले की 3 से 6 नवंबर और उदयपुर जिले की 5 और 6 नवंबर को परीक्षा होगी.

जयपुर. प्रदेश में कांस्टेबल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और माप तौल परीक्षा शुक्रवार से शुरू होगी. कांस्टेबल भर्ती 2021 के 4588 पदों और गृह रक्षा विभाग के 141 पदों की भर्ती में चयन के लिए पूर्व में आयोजित हुई लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और मापतौल परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर से 6 नवंबर तक (physical efficiency test of constable Bharti) होगा. प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं.

भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की एडीजी बिनीता ठाकुर के मुताबिक परीक्षा में कुल 23499 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक परीक्षण कराया जाएगा. प्रदेश के 8 स्थानों पर यह परीक्षा कराई जा रही है. जिसमें जयपुर के कालवाड़ स्थित बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, विद्याधर नगर स्टेडियम और अजमेर के गुलाब बाड़ी रोड स्थित जीसी फर्स्ट सीआरपीएफ हरिशचंद्र स्टेडियम, बीकानेर के डॉ करणी सिंह स्टेडियम, जोधपुर के मंडोर रोड स्थित आरपीटीसी, कोटा के शिवपुरा स्थित सेकेंड बटालियन आरएसी के परेड ग्राउंड और उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में एक-एक स्थान पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: 28 अक्टूबर से शारीरिक दक्षता और शारीरिक माप तोल परीक्षा का आयोजन, जानें पूरा शेड्यूल

बायोमेट्रिक परीक्षण के दौरान लिखित परीक्षा में दिए गए अंगूठे के निशान से मिलान नहीं हो पाता है, तो लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र पर उपलब्ध फोटो, उपस्थित अभ्यर्थी की फोटो और अन्य दस्तावेजों का मिलान कर सही पाए जाने की स्थिति में ही परीक्षा में शामिल किया जा सकेगा.

इन 8 स्थानों पर 23499 अभ्यर्थी होंगे शामिल: राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में सीआईडी सीबी, सीआईडी आईबी, पुलिस दूरसंचार व होमगार्ड के कांस्टेबल, बिगुलर और ड्रम के 3399 उम्मीदवारों और विद्याधर नगर स्टेडियम में जयपुर कमिश्नरेट के 4090 उम्मीदवारों की परीक्षा कराई जाएगी. बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट कालवाड में जयपुर ग्रामीण, आरएसी की दूसरी से 14वीं बटालियन, एमबीसी बांसवाड़ा व खेरवाड़ा और हाडी रानी महिला बटालियन, महाराणा प्रताप बटालियन के 3755 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी.

पढ़ें: Constable Paper Leak: 8 लाख रुपए में हुआ पेपर लीक का सौदा, छोटूराम ने मोहनलाल बन किया खेल

अजमेर के हरीश चंद स्टेडियम सीआरपीएफ में जिला भीलवाड़ा, जीआरपी अजमेर और जोधपुर के 1150 उम्मीदवारों की, बीकानेर डॉ करणी सिंह स्टेडियम में बीकानेर जिले के 765 उम्मीदवारों, जोधपुर राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर ग्रामीण, जालौर और जोधपुर कमिश्नरेट के कुल 3540 अभ्यर्थियों, कोटा सेकेंड बटालियन आरएसी के परेड ग्राउंड में कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बूंदी, झालावाड़ ओर बारां जिले के कुल 2275 अभ्यर्थियों की परीक्षा कराई जाएगी. उदयपुर महाराणा भूपाल स्टेडियम में उदयपुर, प्रतापगढ़ राजसमंद, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर जिले के 4525 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी.

किस सेंटर पर किस जिला व यूनिट के अभ्यर्थी होंगे शामिल: आरपीए में सीआईडी सीबी के अभ्यर्थियों की परीक्षा 28 अक्टूबर, पुलिस दूरसंचार के अभ्यर्थियों की परीक्षा 30 और 31 अक्टूबर, होमगार्ड बिगुलर और ड्रम के अभ्यर्थियों की परीक्षा 29 अक्टूबर और होमगार्ड कांस्टेबल उम्मीदवारों की परीक्षा 29 से 31 अक्टूबर तक होगी. विद्याधर नगर स्टेडियम में आयुक्तालय जयपुर के अभ्यर्थियों की परीक्षा 28 से 30 अक्टूबर तक होगी.

कालवाड़ के बियानी कॉलेज में जयपुर ग्रामीण और आरएसी की पांचवी बटालियन की परीक्षा 28 अक्टूबर, आरएसी दूसरी, चौथी और दसवीं, हाड़ी रानी बटालियन की परीक्षा 29 अक्टूबर को, तीसरी, 12वीं व 14वीं बटालियन की 30 अक्टूबर, आठवीं, नवीं व महाराणा प्रताप की 31 अक्टूबर, सातवीं और 13वीं बटालियन की 1 नवंबर, एमबीसी खेरवाड़ा, बांसवाड़ा की 2 नवंबर और 11 वीं बटालियन की 28 से 30 अक्टूबर को आयोजित होगी. अजमेर में भीलवाड़ा जिले के अभ्यर्थियों की परीक्षा 30 और 31 अक्टूबर जबकि जीआरपी अजमेर और जोधपुर के अभ्यर्थियों की परीक्षा 28 अक्टूबर को और बीकानेर के करणी सिंह स्टेडियम में बीकानेर जिले की परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को होगी.

पढ़ें: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट

जोधपुर आरपीटीसी में बाड़मेर के अभ्यर्थियों की परीक्षा 29 अक्टूबर, जैसलमेर की 30 अक्टूबर, जोधपुर ग्रामीण की 31 अक्टूबर, जालौर की 28 और 29 अक्टूबर, जोधपुर कमिश्नरेट की एक से 3 नवंबर तक होगी. कोटा के द्वितीय आरएसी परेड ग्राउंड में बूंदी जिले की 28 अक्टूबर, कोटा शहर की 29 अक्टूबर, कोटा ग्रामीण की 30 अक्टूबर, झालावाड़ की 31 अक्टूबर और बारां जिले की 30 और 31 अक्टूबर को परीक्षा होगी. उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में बांसवाड़ा जिले की 28 और 29 अक्टूबर, चित्तौड़गढ़ जिले की 30 से 31 अक्टूबर, राजसमंद जिले की 1 से 2 नवंबर, डूंगरपुर जिले की 1 से 3 नवंबर, प्रतापगढ़ जिले की 3 से 6 नवंबर और उदयपुर जिले की 5 और 6 नवंबर को परीक्षा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.