जयपुर. भीलवाड़ा दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गुर्जर समाज को लेकर कही गई बातों को लेकर कांग्रेस ने पीएम पर निशाना साधा. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आए और 1 रुपए की घोषणा भी राजस्थान और गुर्जर समाज के लिए नहीं की.
डोटासरा ने कहा कि पीएम ने ईआरसीपी को लेकर एक भी शब्द नहीं कहा. जबकि नरेंद्र मोदी ने ही दो बार इस योजना को राष्ट्रीय योजना घोषित करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने आरक्षण के मामले में गुर्जरों की हत्या कर दी, वो गुर्जरों को कमल के निशान की उत्पत्ति बताकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं. इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती.
पढ़ें. Narendra Modi in Bhilwara- कमल पर हुआ भगवान देवनारायण का जन्म और हमारी पैदाइश भी कमल से- पीएम
गुर्जर समाज के लिए नहीं की कोई घोषणा : डोटासरा ने कहा कि एक ओर गहलोत सरकार है, जिसने कल ही भगवान देवनारायण के अवतरण दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की. इसे लोग बरसों तक याद रखेंगे कि हमें सम्मान दिया गया. दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो बिना कोई घोषणा किए चले गए. डोटासरा ने कहा कि कमल का नाता गुर्जरों से जोड़कर पीएम ने ये बात साबित कर दी है कि उन्हें वोट और सत्ता का लालच है. उन्होंने कहा कि पीएम ने गुर्जरों की शहीदी पर माफी नहीं मांगी और 15 हजार करोड़ गिना गए. जबकि अकेले राजस्थान ने किसानों को कर्ज माफी के लिए 14 हजार करोड़ दिए.
राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को असफल बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जो पूरे देश के राजा हैं, उन्होंने किसानों को केवल 15 हजार करोड़ देने की बात कही, जबकि अकेला राजस्थान ही 21 लाख किसानों का 14 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर चुका है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुर्जरों के भाईचारे के लिए बोल रहे थे, लेकिन इनकी भाजपा सरकार के समय जिन गुर्जरों को शहीद किया गया उनके लिए खेद प्रकट भी नहीं कर सके. रंधावा ने कहा कि राजस्थान में पानी कि जरूरत किसी भी राज्य से ज्यादा है. ऐसे में अगर वह ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करके जाते तो राजस्थान के 13 जिलों के लोगों को फायदा होता.
पीएम मोदी का भीलवाड़ा दौरा : पीएम मोदी भीलवाड़ा के आसींद में भगवान देवनारायण के 1111वें अवतरण दिवस के कार्यक्रम में शनिवार को शामिल होने पहुंचे थे. जनसभा को संबोधित करने हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भगवान देवनारायण का जन्म कमल पर हुआ है और हमारी तो पैदाइश ही कमल से है. इसीलिए गुर्जर समाज और भाजपा के बीच संबंध हैं.