ETV Bharat / state

गहलोत के बाद अब डोटासरा भी कोरोना संक्रमित, कांग्रेस का जन सत्याग्रह अभियान स्थगित - कोरोना पॉजिटिव मामले

प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं. इसके चलते जन सत्याग्रह अभियान भी स्थगित कर दिया गया है.

Govind Singh Dotasra Covid Positive after CM Ashok Gehlot
गहलोत के बाद अब डोटासरा भी कोरोना संक्रमित, कांग्रेस का जन सत्याग्रह अभियान स्थगित
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 8:29 PM IST

जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. गहलोत और डोटासरा के कोरोना पॉजिटिव आने के चलते राजस्थान में 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक होने वाले जय भारत सत्याग्रह अभियान को स्थगित कर दिया गया है.

बता दें कि राजस्थान में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है. हालात यह है कि जो राजनेता लगातार भीड़ के संपर्क में थे, उन्हें कोरोना ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाद अब राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. आपको बता दें कि भाजपा की केंद्र सरकार पर अडाणी से गठजोड़ के आरोप और राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 30 अप्रैल तक पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेगी.

पढ़ेंः मुख्यमंत्री गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

इसके तहत 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को बाड़मेर और जैसलमेर में जिला स्तरीय सभा करनी थी. इसी तरह से 7 अप्रैल को उन्हें प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ में ’जय भारत सत्याग्रह’ सभा में हिस्सा लेना था. 8 अप्रैल को भी तीनों नेताओं को हनुमानगढ़ और चूरू में होने वाली जय भारत सत्याग्रह का हिस्सा बनना था, लेकिन अब क्योंकि डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोरोना हो चुका है, ऐसे में इन कार्यक्रमों को अब स्थगित कर दिया गया है.

पढ़ेंः Ved Solanki on Gehlot : गहलोत के कोरोना वाले बयान पर बोले सोलंकी- जल्द हो राजनीतिक वेरिएंट का इलाज वरना...

राजस्थान में अब 233 कोरोना संक्रमितः राजस्थान के नेताओं में तो कोरोना संक्रमण लगातार बड़ ही रहा है, साथ ही आम लोगों में भी संक्रमण की दर एक बार फिर बढ़ने लगी है. राजस्थान में बुधवार को 61 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके बाद राजस्थान में कुल 233 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं. आज की बात की जाए, तो सर्वाधिक 14 संक्रमित राजसमंद जिले में, 11 संक्रमित जोधपुर में ,7 अलवर में, 5-5 संक्रमित मरीज बीकानेर, उदयपुर और जयपुर में पाए गए हैं. इसी तरह से सीकर में 4, टोंक और झालावाड़ में 2-2 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं बूंदी, सिरोही में आज 1-1 कोरोना संक्रमित पाये गए हैं.

जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. गहलोत और डोटासरा के कोरोना पॉजिटिव आने के चलते राजस्थान में 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक होने वाले जय भारत सत्याग्रह अभियान को स्थगित कर दिया गया है.

बता दें कि राजस्थान में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है. हालात यह है कि जो राजनेता लगातार भीड़ के संपर्क में थे, उन्हें कोरोना ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाद अब राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. आपको बता दें कि भाजपा की केंद्र सरकार पर अडाणी से गठजोड़ के आरोप और राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 30 अप्रैल तक पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेगी.

पढ़ेंः मुख्यमंत्री गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

इसके तहत 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को बाड़मेर और जैसलमेर में जिला स्तरीय सभा करनी थी. इसी तरह से 7 अप्रैल को उन्हें प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ में ’जय भारत सत्याग्रह’ सभा में हिस्सा लेना था. 8 अप्रैल को भी तीनों नेताओं को हनुमानगढ़ और चूरू में होने वाली जय भारत सत्याग्रह का हिस्सा बनना था, लेकिन अब क्योंकि डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोरोना हो चुका है, ऐसे में इन कार्यक्रमों को अब स्थगित कर दिया गया है.

पढ़ेंः Ved Solanki on Gehlot : गहलोत के कोरोना वाले बयान पर बोले सोलंकी- जल्द हो राजनीतिक वेरिएंट का इलाज वरना...

राजस्थान में अब 233 कोरोना संक्रमितः राजस्थान के नेताओं में तो कोरोना संक्रमण लगातार बड़ ही रहा है, साथ ही आम लोगों में भी संक्रमण की दर एक बार फिर बढ़ने लगी है. राजस्थान में बुधवार को 61 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके बाद राजस्थान में कुल 233 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं. आज की बात की जाए, तो सर्वाधिक 14 संक्रमित राजसमंद जिले में, 11 संक्रमित जोधपुर में ,7 अलवर में, 5-5 संक्रमित मरीज बीकानेर, उदयपुर और जयपुर में पाए गए हैं. इसी तरह से सीकर में 4, टोंक और झालावाड़ में 2-2 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं बूंदी, सिरोही में आज 1-1 कोरोना संक्रमित पाये गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.