जयपुर. लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 25 सीटों पर पैनी नजर रखने के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक हाईटेक वॉर रूम तैयार किया गया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वॉर रूम में पहली बैठक ली. गहलोत ने जयपुर ग्रामीण के तमाम नेताओं से चुनाव संबंधी फीडबैक लिया.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वॉर रूम का संचालन प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के हाथ में रहेगा. साथ ही आगामी दिनों में दिल्ली से भी कई नेता जयपुर आएंगे. इस वॉर रूम में पांच अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं. जिनमें केंद्रीय सोशल मीडिया एवं आईटी टीम, रिसर्च टीम, कॉल सेंटर, वॉटर एनालिसिस टीम और विधि विशेषज्ञों की टीम एक ही छत के नीचे मॉनिटरिंग फीडबैक और चुनाव संचालन का काम करेगी.
बताया जा रहा है कि इस आधुनिक वॉर रूम के जरिए प्रदेश की सभी 25 सीटों के चुनाव प्रचार और चुनाव प्रबंधन की पल-पल की सूचनाएं मिलेंगी. इसके अलावा प्रदेश के हर बूथ पर भी वॉर रूम की निगाहें रहेंगी. ताकि चुनाव के दिन किसी बूथ पर गड़बड़ी होने पर उसे तुरंत प्रभाव से दूर किया जा सके. ये वॉर रूम दिल्ली में राहुल गांधी के वॉर रूम से सीधा जुड़ा रहेगा. जिसके जरिए केंद्रीय नेताओं के प्रदेश दौरे और उनका रोडमैप भी वॉर रूम में तैयार किया जाएगा.
गौरतलब है कि ऐसा ही वॉर रूम विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बना था. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, राजीव शुक्ला, भूपेंद्र हुड्डा, गुलाब नबी आजाद जैसे बड़े नेताओं ने चुनावी प्रबंधन किया था.