जयपुर. नगर निगम में कांग्रेस ही कांग्रेस यहां मेयर भी कांग्रेस के हैं, चेयरमैन भी कांग्रेस के और नेता प्रतिपक्ष भी कांग्रेस के हैं. जयपुर नगर निगम में कांग्रेस ही कांग्रेस है. राज्य की सरकार हो या देश की, सभी जगह नेता प्रतिपक्ष विपक्षी पार्टी का होता है. लेकिन जयपुर नगर निगम में इन दिनों सियासत की इस गणित को उल्टा होता देखा जा सकता है. निगम में कांग्रेस के मेयर हैं, कांग्रेस के ही चेयरमैन है, और तो और प्रतिपक्ष के नेता भी कांग्रेस के ही हैं. सुनने में अजीब लगता है, लेकिन हकीकत यही है.
दरअसल मेयर उपचुनाव के बाद बीजेपी से बागी हुए मेयर विष्णु लाटा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. बोर्ड बीजेपी का होने के बावजूद नई समितियों का गठन भी कर लिया गया. जिसमें चेयरमैन कई कांग्रेसी पार्षद भी हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि कांग्रेस के चेयरमैन और मेयर होने के साथ-साथ खामी और जनता के मुद्दे सदन में उठाने वाला विपक्ष भी कांग्रेस का ही है.