जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार को कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे देने से जुड़े मामले में समयाभाव के चलते सुनवाई नहीं हो सकी. खंडपीठ मामले में अब दो सप्ताह बाद सुनवाई करेगी. दरअसल प्रकरण एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस अनिल उपमन की खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध था, लेकिन अदालती समय पूरा होने तक प्रकरण का नंबर नहीं आया. इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई दो सप्ताह बाद तय की है.
गत सुनवाई को विधानसभा सचिव की ओर से जवाब पेश कर 81 विधायकों के इस्तीफों को लेकर विस्तृत जवाब पेश किया था. जवाब में कहा गया था कि 6 विधायकों ने पेश होकर सभी 81 विधायकों के त्यागपत्र पेश किए थे और इनमें से 5 विधायकों के इस्तीफों की फोटो कॉपी पेश हुई थी. इन विधायकों ने स्पीकर के समक्ष पेश होकर इस्तीफे स्वेच्छा से नहीं देने की बात कही थी. ऐसे में इन्हें स्पीकर ने अस्वीकार कर दिया था. दरअसल उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जनहित याचिका दायर कर इस्तीफों पर स्पीकर को निर्णय करने के संबंध में निर्देश देने की गुहार की गई है.
गौरतलब है कि कांग्रेस के 91 विधायकों ने पिछले साल 25 सितंबर को अपने इस्तीफे राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को सौंप दिए थे. विधायकों के इस्तीफे न तो स्वीकार किए गए और ना ही उन्होंने खुद वापस लिए. इसके चलते भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने हाइकोर्ट पहुंच कर याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि कांग्रेस के 91 विधायकों ने गत 25 सितंबर को विधानसभा स्पीकर को अपने इस्तीफे सौंपे थे. इसके बाद 18 अक्टूबर, 19 अक्टूबर, 12 नवंबर और 21 नवंबर को याचिकाकर्ता ने स्पीकर को प्रतिवेदन देखकर दिए गए इस्तीफे को लेकर निर्णय करने का आग्रह किया था. इसके बावजूद भी स्पीकर ने अब तक इन इस्तीफों को लेकर कोई निर्णय नहीं किया.