ETV Bharat / state

दिव्या मदेरणा बोलीं- 'बकरीद में बचेंगे तो ही मोहर्रम में नाचेंगे'...महेश जोशी पर सटीक बैठता है

राजस्थान से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर महेश जोशी पर निशाना साधा (Divya Maderna targets Mahesh Joshi) है. दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर कहा कि 'बकरीद में बचेंगे तो ही मोहर्रम में नाचेंगे'...महेश जोशी पर सटीक बैठता है.

Congress MLA Divya Maderna
दिव्या मदेरणा
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 9:59 AM IST

जयपुर. राजस्थान में भले ही आलाकमान ने 25 सितंबर को हुई विधायकों की बगावत के बाद अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, संभव है कि अभी कांग्रेस आलाकमान कांग्रेस अध्यक्ष के मतदान और उसके नतीजों का इंतजार (Congress President Election) कर रहा है. माना जा रहा है कि 19 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष के नतीजों के बाद कांग्रेस आलाकमान किसी तरह की कोई कार्रवाई करेगा.

बहरहाल, कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के विधायकों को भी निर्देश जारी कर किसी भी तरह के बयान देने पर रोक लगाई है, लेकिन गाहे-बगाहे विधायकों के मन की बात उनकी जुबान पर आ ही जाती है. कांग्रेस आलाकमान के पक्ष में मुखर होकर अपनी बात रखने वाली विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर मुख्य सचेतक महेश जोशी पर ट्वीट के जरिए हमला (Divya Maderna targets Mahesh Joshi) बोला है.

  • लेकिन फिर स्वयं क्यों नहीं गए मुख्यमंत्री निवास विधायक दल की मीटिंग में ? खुद इस्तीफ़ा देने क्यों गए विधानसभा अध्यक्ष के निवास ? वो स्वयं अगर मीटिंग में जाते तो अन्य विधायक भी प्रेरणा लेते उनसे आख़िरकार मुख्य सचेतक है पार्टी के ? https://t.co/yjwYnS1R9t

    — Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) October 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- AICC के कारण बताओ नोटिस का शांति धारीवाल ने दिया जवाब, दिव्या बोली- तोबा! तोबा!

इस बार दिव्या मदेरणा ने सहारा लिया है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान का जिसमें उन्होंने यह कहा था कि 'बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे'. खड़गे के इस बयान को दिव्या मदेरणा ने मुख्य सचेतक महेश जोशी पर पूरी तरीके से फिट बताते हुए कहा कि यह महेश जोशी के झूठ और विद्रोह पर सटीक बैठता है, जिसमें उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधि या अनुशासनहीनता से इनकार किया है.

  • ‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे’, -(मल्लिकार्जुन खड़गे )- यह इनके झूठ/विद्रोह पर सटीक बैठता है । https://t.co/0CwDCWcmhn

    — Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) October 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- दिव्या मदेरणा के निशाने पर धारीवाल और जोशी, अब बताया सबसे बड़ा 'गद्दार'..

इसके आगे मदेरणा ने विधायकों को महेश जोशी की ओर से फोन नहीं किए जाने की बात पर भी कहा है कि, फिर महेश जोशी यह बताएं कि वह खुद मुख्यमंत्री के निवास पर हुई विधायक दल की बैठक (congress legislature party meeting) में क्यों नहीं गए और खुद इस्तीफा देने विधानसभा अध्यक्ष के निवास पर क्यों गए? वह स्वयं अगर मीटिंग में जाते तो अन्य विधायक भी उनसे प्रेरणा लेते क्योंकि वे विधानसभा के मुख्य सचेतक हैं.

पढ़ें- 'तीन लोगों की वजह से गहलोत राजस्थान का गर्व बनते बनते रह गए', जानिए दिव्‍या मदेरणा ने ऐसा क्‍योंं कहा...

बता दें कि दिव्या मदेरणा 25 सितंबर को आलाकमान की ओर से बुलाई गई विधायक दल की बैठक (congress legislature party meeting) का विधायकों की ओर से बहिष्कार किए जाने पर लगातार मुख्य सचेतक महेश जोशी और मंत्री शांति धारीवाल को जिम्मेदार ठहरा रही हैं.

जयपुर. राजस्थान में भले ही आलाकमान ने 25 सितंबर को हुई विधायकों की बगावत के बाद अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, संभव है कि अभी कांग्रेस आलाकमान कांग्रेस अध्यक्ष के मतदान और उसके नतीजों का इंतजार (Congress President Election) कर रहा है. माना जा रहा है कि 19 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष के नतीजों के बाद कांग्रेस आलाकमान किसी तरह की कोई कार्रवाई करेगा.

बहरहाल, कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के विधायकों को भी निर्देश जारी कर किसी भी तरह के बयान देने पर रोक लगाई है, लेकिन गाहे-बगाहे विधायकों के मन की बात उनकी जुबान पर आ ही जाती है. कांग्रेस आलाकमान के पक्ष में मुखर होकर अपनी बात रखने वाली विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर मुख्य सचेतक महेश जोशी पर ट्वीट के जरिए हमला (Divya Maderna targets Mahesh Joshi) बोला है.

  • लेकिन फिर स्वयं क्यों नहीं गए मुख्यमंत्री निवास विधायक दल की मीटिंग में ? खुद इस्तीफ़ा देने क्यों गए विधानसभा अध्यक्ष के निवास ? वो स्वयं अगर मीटिंग में जाते तो अन्य विधायक भी प्रेरणा लेते उनसे आख़िरकार मुख्य सचेतक है पार्टी के ? https://t.co/yjwYnS1R9t

    — Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) October 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- AICC के कारण बताओ नोटिस का शांति धारीवाल ने दिया जवाब, दिव्या बोली- तोबा! तोबा!

इस बार दिव्या मदेरणा ने सहारा लिया है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान का जिसमें उन्होंने यह कहा था कि 'बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे'. खड़गे के इस बयान को दिव्या मदेरणा ने मुख्य सचेतक महेश जोशी पर पूरी तरीके से फिट बताते हुए कहा कि यह महेश जोशी के झूठ और विद्रोह पर सटीक बैठता है, जिसमें उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधि या अनुशासनहीनता से इनकार किया है.

  • ‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे’, -(मल्लिकार्जुन खड़गे )- यह इनके झूठ/विद्रोह पर सटीक बैठता है । https://t.co/0CwDCWcmhn

    — Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) October 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- दिव्या मदेरणा के निशाने पर धारीवाल और जोशी, अब बताया सबसे बड़ा 'गद्दार'..

इसके आगे मदेरणा ने विधायकों को महेश जोशी की ओर से फोन नहीं किए जाने की बात पर भी कहा है कि, फिर महेश जोशी यह बताएं कि वह खुद मुख्यमंत्री के निवास पर हुई विधायक दल की बैठक (congress legislature party meeting) में क्यों नहीं गए और खुद इस्तीफा देने विधानसभा अध्यक्ष के निवास पर क्यों गए? वह स्वयं अगर मीटिंग में जाते तो अन्य विधायक भी उनसे प्रेरणा लेते क्योंकि वे विधानसभा के मुख्य सचेतक हैं.

पढ़ें- 'तीन लोगों की वजह से गहलोत राजस्थान का गर्व बनते बनते रह गए', जानिए दिव्‍या मदेरणा ने ऐसा क्‍योंं कहा...

बता दें कि दिव्या मदेरणा 25 सितंबर को आलाकमान की ओर से बुलाई गई विधायक दल की बैठक (congress legislature party meeting) का विधायकों की ओर से बहिष्कार किए जाने पर लगातार मुख्य सचेतक महेश जोशी और मंत्री शांति धारीवाल को जिम्मेदार ठहरा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.