जयपुर. साल 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कवायद तेज कर दी है. प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने को-ऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति की है. इस संबंध में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किए हैं.
श्रीगंगानगर से दिनेश कस्वां, बीकानेर से पूसाराम गोदारा, चूरू से हाकम अली, झुंझुनूं से खानू खान बुधवाली, सीकर से महेंद्र गहलोत, जयपुर ग्रामीण से हरसहाय यादव और जयपुर शहर से से रोहित बोहरा को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. इसी तरह अलवर से धर्मेंद्र राठौड़, भरतपुर से महेश जोशी, करौली-धौलपुर से ममता भूपेश, दौसा से प्रशांत बैरवा, टोंक-सवाई माधोपुर से महेश शर्मा, अजमेर से सुदर्शन सिंह रावत, नागौर से गजेंद्र सांखला और पाली से संगीता बेनीवाल को लोकसभा चुनाव के लिए को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है.
पढ़ें : वाईएस शर्मिला ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में किया विलय, खुद भी ली सदस्यता
जबकि जोधपुर से महेंद्र चौधरी, बाड़मेर से अभिषेक चौधरी, जालोर से अंजना पटेल, उदयपुर से रामलाल मीणा, बांसवाड़ा से महेंद्रजीत सिंह मालवीय, चित्तौड़गढ़ से हेमसिंह शेखावत, राजसमंद से शकुंतला रावत, कोटा से मुरारी लाल मीणा और झालावाड़-बारां से प्रमोद जैन भाया को जिम्मेदारी दी गई है.
राजस्थान में लोकसभा चुनाव में वापसी बड़ी चुनौती : हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी. ऐसे में अब इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए वापसी करना बड़ी चुनौती है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 24 सीट पर जीत मिली थी, जबकि एक सीट भाजपा से गठबंधन वाली आरएलपी के खाते में गई थी.