ETV Bharat / state

सीएम के शहर में कांग्रेस की तैयारीः चुनाव से पहले 10000 कार्यकर्ताओं की फौज होगी मैदान में - election preparation by Jodhpur congress

इस बार कांग्रेस चुनाव के लिए बीजेपी की तर्ज पर माइक्रो मैनेजमेंट कर रही है. कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी के लिए 10 हजार कार्यकर्ताओं की फौज तैयार की है.

Congress micro management for assembly election on the basis of BJP
सीएम के शहर में कांग्रेस की तैयारीः चुनाव से पहले 10000 कार्यकर्ताओं की फौज होगी मैदान में
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 4:37 PM IST

जोधपुर. सीएम अशोक गहलोत हर हाल में इस बार प्रदेश में सरकार बनने की रिवायत को बदलने की कवायद में लगे हैं. इसके लिए कांग्रेस भी भाजपा की तर्ज पर बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख व्यवस्था के अनुरूप माइक्रो मैनेजमेंट करने में लगी है. जोधपुर में इसको लेकर तेजी से काम हो रहा है.

जिला, ब्लॉक, मंडल, वार्ड व बूथ स्तर पर तक कार्यकर्ताओं को शामिल कर कार्यसमितियां बनाई जा रही है. इन कार्यकारिणियों में जोधपुर शहर कांग्रेस के जिला उत्तर व दक्षिण में 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को शामिल किया जा रहा है. शहर कांग्रेस उत्तर के जिलाध्यक्ष नरेश जोशी का कहना है कि हमने मंडल स्तर का तक काम कर लिया है. अब वार्ड और बूथ लेवल तक कमेटियां बनाई जा रही हैं. जल्दी यह काम पूरा कर लिया जाएगा. इसी तरह से जिले में भी काम होना है. ग्रामीण क्षेत्र में संगठन में नियुक्तियों का काम अभी पूरा नहीं हुआ है.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Elections 2023 : कांग्रेस ने बनाई 29 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति, गोविंद डोटासरा बने चेयरमैन, इन्हें मिली जगह

पन्ना प्रमुख के जवाब में बूथ लेवल टीमः भाजपा मतदान के समय वोटर को बूथ तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करने के लिए पन्ना प्रमुख बनाती है. हर बूथ लेवल पर 21 लोगों की कमेटी यह काम देखती है. इस बार कांग्रेस बूथ स्तर पर अध्यक्ष के अलावा 11 लोगों की कमेटियां बना रही है. जिनके पास बूथ की गणित होगी. इसके अलावा बूथ क्षेत्र में आने वाले वार्ड स्तर के 12 कार्यकर्ता भी जमीनी स्तर पर इनके साथ काम करेंगे. सामान्यत एक वार्ड में एक या दो बूथ होंगे. ऐसे में प्रत्येक बूथ के लिए 12 कार्यकर्ता रहेंगे, जो चुनाव से पहले अपने बूथ क्षेत्र के मतदाताओं से परिचित होंगे.

पढ़ें: कांग्रेस की तर्ज पर दो महीने पहले नहीं, भाजपा अपने हिसाब से ही करेगी टिकट का वितरणः राहटकर

यूं तैयार हो रही 10 हजार की फौज तैयारः कांग्रेस ने शहर उत्तर व दक्षिण जिले की कार्यकारिणी में 72-72 कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है. अब ब्लॉक और 33 मंडलों की कार्यकारिणी बनाई गई है. हर ब्लॉक में अध्यक्ष के अलावा 50, मंडल में अध्यक्ष के अलावा 30 कार्यकर्ता शामिल है. इसके आगे 160 वार्ड में अध्यक्ष सहित 12 एवं सरदारपुरा, जोधपुर व सूरसागर विधानसभा के 614 बूथों पर अध्यक्ष सहित 12 कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस हिसाब से जिले से बूथ लेवल तक जोधपुर शहर जिले में कुल 10773 कार्यकर्ताओं की फौज चुनाव से पहले सक्रिय कर दी जाएगी.

पढ़ें: JP Nadda Rajasthan Visit : जयपुर पहुंचे जेपी नड्डा, भाजपा मुख्यालय में बैठकों का दौर शुरू

इस बार तीनों सीटें जीतने पर है फोकसः जोधपुर में दो दशक से कांग्रेस तीनों सीटें नहीं जीत सकी है. 15 साल बाद गत चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा शहर विधानसभा से मनीषा पंवार ने दूसरी सीट जीती थी. सूरसागर सीट तो गले की फांस बनी हुई है. सीएम खुद कई बार सार्वजनिक रूप से कार्यकर्ताओं वे जनता से कह चुके हैं कि घर में हाथ कमजोर नहीं होने चाहिए. इसलिए इस बार कांग्रेस संगठन मौजूदा दो सीटों पर जीत के साथ-साथ सूरसागर जीतने के लिए भी तैयारी कर रहा है.

जोधपुर जिले में विधानसभा सीटों की स्थिति: फिलहाल जिले की सरदारपुरा सीट से कांग्रेस के अशोक गहलोत, जोधपुर शहर से कांग्रेस की मनीषा पंवार, बिलाडा से कांग्रेस के हीराराम मेघवाल, लूणी से कांग्रेस के महेंद्र सिंह विश्नोई, शेरगढ़ से कांग्रेस की मीना कंवर, ओसियां से कांग्रेस की दिव्या मदेरणा, लोहावट से कांग्रेस के किशनाराम विश्नोई, फलोदी से कांग्रेस के पब्बाराम विश्नोई, सूरसागर से भाजपा की सूर्यकांता व्यास और भोपालगढ़ से रालोपा के पुखराज गर्ग विधायक हैं.

जोधपुर. सीएम अशोक गहलोत हर हाल में इस बार प्रदेश में सरकार बनने की रिवायत को बदलने की कवायद में लगे हैं. इसके लिए कांग्रेस भी भाजपा की तर्ज पर बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख व्यवस्था के अनुरूप माइक्रो मैनेजमेंट करने में लगी है. जोधपुर में इसको लेकर तेजी से काम हो रहा है.

जिला, ब्लॉक, मंडल, वार्ड व बूथ स्तर पर तक कार्यकर्ताओं को शामिल कर कार्यसमितियां बनाई जा रही है. इन कार्यकारिणियों में जोधपुर शहर कांग्रेस के जिला उत्तर व दक्षिण में 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को शामिल किया जा रहा है. शहर कांग्रेस उत्तर के जिलाध्यक्ष नरेश जोशी का कहना है कि हमने मंडल स्तर का तक काम कर लिया है. अब वार्ड और बूथ लेवल तक कमेटियां बनाई जा रही हैं. जल्दी यह काम पूरा कर लिया जाएगा. इसी तरह से जिले में भी काम होना है. ग्रामीण क्षेत्र में संगठन में नियुक्तियों का काम अभी पूरा नहीं हुआ है.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Elections 2023 : कांग्रेस ने बनाई 29 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति, गोविंद डोटासरा बने चेयरमैन, इन्हें मिली जगह

पन्ना प्रमुख के जवाब में बूथ लेवल टीमः भाजपा मतदान के समय वोटर को बूथ तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करने के लिए पन्ना प्रमुख बनाती है. हर बूथ लेवल पर 21 लोगों की कमेटी यह काम देखती है. इस बार कांग्रेस बूथ स्तर पर अध्यक्ष के अलावा 11 लोगों की कमेटियां बना रही है. जिनके पास बूथ की गणित होगी. इसके अलावा बूथ क्षेत्र में आने वाले वार्ड स्तर के 12 कार्यकर्ता भी जमीनी स्तर पर इनके साथ काम करेंगे. सामान्यत एक वार्ड में एक या दो बूथ होंगे. ऐसे में प्रत्येक बूथ के लिए 12 कार्यकर्ता रहेंगे, जो चुनाव से पहले अपने बूथ क्षेत्र के मतदाताओं से परिचित होंगे.

पढ़ें: कांग्रेस की तर्ज पर दो महीने पहले नहीं, भाजपा अपने हिसाब से ही करेगी टिकट का वितरणः राहटकर

यूं तैयार हो रही 10 हजार की फौज तैयारः कांग्रेस ने शहर उत्तर व दक्षिण जिले की कार्यकारिणी में 72-72 कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है. अब ब्लॉक और 33 मंडलों की कार्यकारिणी बनाई गई है. हर ब्लॉक में अध्यक्ष के अलावा 50, मंडल में अध्यक्ष के अलावा 30 कार्यकर्ता शामिल है. इसके आगे 160 वार्ड में अध्यक्ष सहित 12 एवं सरदारपुरा, जोधपुर व सूरसागर विधानसभा के 614 बूथों पर अध्यक्ष सहित 12 कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस हिसाब से जिले से बूथ लेवल तक जोधपुर शहर जिले में कुल 10773 कार्यकर्ताओं की फौज चुनाव से पहले सक्रिय कर दी जाएगी.

पढ़ें: JP Nadda Rajasthan Visit : जयपुर पहुंचे जेपी नड्डा, भाजपा मुख्यालय में बैठकों का दौर शुरू

इस बार तीनों सीटें जीतने पर है फोकसः जोधपुर में दो दशक से कांग्रेस तीनों सीटें नहीं जीत सकी है. 15 साल बाद गत चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा शहर विधानसभा से मनीषा पंवार ने दूसरी सीट जीती थी. सूरसागर सीट तो गले की फांस बनी हुई है. सीएम खुद कई बार सार्वजनिक रूप से कार्यकर्ताओं वे जनता से कह चुके हैं कि घर में हाथ कमजोर नहीं होने चाहिए. इसलिए इस बार कांग्रेस संगठन मौजूदा दो सीटों पर जीत के साथ-साथ सूरसागर जीतने के लिए भी तैयारी कर रहा है.

जोधपुर जिले में विधानसभा सीटों की स्थिति: फिलहाल जिले की सरदारपुरा सीट से कांग्रेस के अशोक गहलोत, जोधपुर शहर से कांग्रेस की मनीषा पंवार, बिलाडा से कांग्रेस के हीराराम मेघवाल, लूणी से कांग्रेस के महेंद्र सिंह विश्नोई, शेरगढ़ से कांग्रेस की मीना कंवर, ओसियां से कांग्रेस की दिव्या मदेरणा, लोहावट से कांग्रेस के किशनाराम विश्नोई, फलोदी से कांग्रेस के पब्बाराम विश्नोई, सूरसागर से भाजपा की सूर्यकांता व्यास और भोपालगढ़ से रालोपा के पुखराज गर्ग विधायक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.