ETV Bharat / state

राहुल-खड़गे की दिल्ली में क्लास शुरू, वर्चुअल जुड़े सीएम गहलोत को राहुल ने पायलट को दिखाया

दिल्ली में जारी राहुल-खड़गे की क्लास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल जुड़े हैं. मुख्यमंत्री गहलोत को वर्चुअल देख राहुल गांधी ने सचिन पायलट को स्क्रीन की ओर दिखाया. इस दृश्य को देखकर मीटिंग में मौजूद सभी नेता हंस पड़े.

राहुल-खड़गे की दिल्ली में क्लास शुरु
राहुल-खड़गे की दिल्ली में क्लास शुरु
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 12:03 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 2:35 PM IST

दिल्ली में राहुल-खड़गे की राजस्थान के नेताओं सग बैठक

जयपुर.आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ दिल्ली के एआईसीसी में मंथन शुरू हो चुका है. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ साथ पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद हैं.

महासचिव केसी वेणुगोपाल मलिकार्जुन खड़गे फ्रंट सीट पर बैठे हैं तो राहुल गांधी के बाद में सचिन पायलट को जगह मिली है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश प्रभारी रंधावा के बगल में बैठे हैं. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल माध्यम से इस बैठक से जुड़े हैं. जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बैठक से जुड़े तो राहुल गांधी ने सचिन पायलट को स्क्रीन की ओर दिखाते हुए कुछ इशारा किया. जिसके बाद मीटिंग रूम में मौजूद सभी नेता हंसने लगे. उसके बाद सचिन पायलट भी अपने पीछे लगी स्क्रीन की तरफ देखें और मुस्कुराए. इस बैठक में राजस्थान से जुड़े तमाम वह नेता शामिल हैं जिनका अपने क्षेत्र में काफी प्रभावशाली हैं. बैठक में सभी नेताओं को दो से 3 मिनट तक बात रखने की इजाजत दी जा रही है. बैठक के अंत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी अपनी बात रखेंगे. तो वहीं राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे भी अपनी बात राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ साझा करेंगे.

राहुल गांधी कर सकते हैं मीडिया से बात : राजस्थान के मुद्दे पर दिल्ली में जारी बैठक के बाद दोपहर बाद राहुल गांधी की मीडिया से बातचीत कर सकते हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है परंतु संभावना जतायी जा रही है कि इस बैठक के बाद राहुल गांधी मीडिया के साथ बातचीत करेंगे. यदि ऐसा हुआ तो राजस्थान में सचिन पायलट की क्या भूमिका रहेगी इस पर आज ही फैसला हो जाएगा.

पढ़ें राजस्थान के नेताओं के साथ राहुल और खड़गे की बैठक शुरू, पूछ रहे हैं कैसे रिपीट होगी सरकार

दिल्ली में राहुल-खड़गे की राजस्थान के नेताओं सग बैठक

जयपुर.आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ दिल्ली के एआईसीसी में मंथन शुरू हो चुका है. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ साथ पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद हैं.

महासचिव केसी वेणुगोपाल मलिकार्जुन खड़गे फ्रंट सीट पर बैठे हैं तो राहुल गांधी के बाद में सचिन पायलट को जगह मिली है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश प्रभारी रंधावा के बगल में बैठे हैं. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल माध्यम से इस बैठक से जुड़े हैं. जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बैठक से जुड़े तो राहुल गांधी ने सचिन पायलट को स्क्रीन की ओर दिखाते हुए कुछ इशारा किया. जिसके बाद मीटिंग रूम में मौजूद सभी नेता हंसने लगे. उसके बाद सचिन पायलट भी अपने पीछे लगी स्क्रीन की तरफ देखें और मुस्कुराए. इस बैठक में राजस्थान से जुड़े तमाम वह नेता शामिल हैं जिनका अपने क्षेत्र में काफी प्रभावशाली हैं. बैठक में सभी नेताओं को दो से 3 मिनट तक बात रखने की इजाजत दी जा रही है. बैठक के अंत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी अपनी बात रखेंगे. तो वहीं राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे भी अपनी बात राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ साझा करेंगे.

राहुल गांधी कर सकते हैं मीडिया से बात : राजस्थान के मुद्दे पर दिल्ली में जारी बैठक के बाद दोपहर बाद राहुल गांधी की मीडिया से बातचीत कर सकते हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है परंतु संभावना जतायी जा रही है कि इस बैठक के बाद राहुल गांधी मीडिया के साथ बातचीत करेंगे. यदि ऐसा हुआ तो राजस्थान में सचिन पायलट की क्या भूमिका रहेगी इस पर आज ही फैसला हो जाएगा.

पढ़ें राजस्थान के नेताओं के साथ राहुल और खड़गे की बैठक शुरू, पूछ रहे हैं कैसे रिपीट होगी सरकार

Last Updated : Jul 6, 2023, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.