ETV Bharat / state

पी. चिदंबरम बोले- राजस्थान की 200 सीटों में से भाजपा को 4-5 नामों पर भरोसा, इनमें सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स शामिल - भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा

Rajasthan assembly Election 2023, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मोदी सरकार पर चुनाव में केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार की पांच साल की उपलब्धियों को गिनाया.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2023, 6:27 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम

जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम गुरुवार को जयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर चुनाव में केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार की पांच साल की उपलब्धियां और जनता के लिए करवाए गए विकास कार्यों का जिक्र किया. वहीं, केंद्र की भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल खड़े किए.

भाजपा को ईडी और सीबीआई और इनकम टैक्स पर भरोसा : इस दौरान उन्होंने कहा- ''राजस्थान में अगली सरकार किसकी हो. यह तय करने का अधिकार राजस्थान के 5.2 करोड़ मतदाताओं को है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार कुछ मुट्ठीभर चेहराविहीन लोगों के दम पर इस अधिकार को प्रभावित करना चाहती है. जिसमें ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई शामिल है.''

राजस्थान में सबसे बड़ा खतरा : आगे उन्होंने कहा- ''इतिहास में इस तरह की घिनौनी हरकत कभी भी किसी ने नहीं की. राजस्थान में अब ये केंद्र में बैठी भाजपा सरकार कर रही है और यह राजस्थान में सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है.'' चिदंबरम यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा- ''मैं राजस्थान की जनता से यह गुजारिश करता हूं कि इस घिनौनी हरकत को आप नाकाम कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का बचाव करें और अपनी मर्जी की सरकार राजस्थान में चुने.''

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : राजस्थान में कांग्रेस हो रही रिपीट, सीएम के लिए अभी कोई वैकेंसी नहीं - जयराम रमेश

95 फीसदी से ज्यादा कार्रवाई विपक्षी नेताओं पर : चिदंबरम ने कहा- ''राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन भाजपा को चार-पांच प्रत्याशियों पर ही भरोसा है. उनके नाम आप जानते हैं कि वे प्रत्याशी कौन हैं. एक सीबीआई है और एक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) है. यह साफ संकेत है कि लोकतंत्र खतरे में है.'' उन्होंने कहा- ''न केवल कांग्रेस, बल्कि बाकि सभी राजनीतिक दल भी यही कह रहे हैं. भाजपा के 305 सांसद हैं. देशभर में भाजपा के 1,360 विधायक हैं. उनकी सरकार है और मंत्री भी हैं. इसके बावजूद 95-97 फीसदी जांच एजेंसियों की कार्रवाई केवल विपक्षी पार्टियों पर ही होती हैं.''

आदिवासी, दलितों और अल्पसंख्यकों का जिक्र : पी. चिदंबरम ने कहा- ''मैं यह भी गुजारिश करता हूं कि आप उसी पार्टी का चयन करें, जो आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और महिलाओं के हक का सम्मान करे और सभी धर्मों, भाषा का सम्मान करने के साथ ही मीडिया की स्वतंत्रता का भी सम्मान करे.'' साथ ही उन्होंने आगे कहा- ''आप उसी पार्टी को चुने, जिसने पिछले पांच साल में आपके विकास के लिए काम किया हो और आने वाले पांच साल में भी आपकी भलाई सोचने वाली हो.'' उन्होंने कहा- ''कांग्रेस सरकार ने पांच साल लोगों के लिए काम किया है और अगले पांच साल के लिए सात गारंटियां देकर अपना विजन पेश किया है.''

इसे भी पढ़ें - नीतीश कुमार के बयान पर सांसद दीया कुमारी का तीखा हमला, बोलीं- सहयोगी दलों की खामोशी निंदनीय

नीतीश कुमार के बयान पर बोले चिदंबरम : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा- ''नीतीश ने अपने बयान के लिए सदन के बाहर और सदन के भीतर माफी मांगी है. वे शर्मिंदा हैं. उनकी माफी के बाद किसी टिप्पणी का कोई औचित्य नहीं है. हालांकि, फिर भी आप पूछ रहे हैं तो व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए.''

पीएम मोदी की आर्थिक नीति पर उठाए सवाल : पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा- ''जब सत्ता में यूपीए का शासन था, तब देश के आर्थिक विकास की दर 7.5 फीसदी थी. पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार के पिछले 9 साल के शासन में यह आंकड़ा 5.7 फीसदी रह गया है. कहने को यह अंतर 1.8 फीसदी का ही है, लेकिन इसका परिणाम बहुत गंभीर सामने आया है. बेरोजगारी और महंगाई इन्हीं गलत आर्थिक नीतियों का परिणाम है.''

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम

जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम गुरुवार को जयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर चुनाव में केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार की पांच साल की उपलब्धियां और जनता के लिए करवाए गए विकास कार्यों का जिक्र किया. वहीं, केंद्र की भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल खड़े किए.

भाजपा को ईडी और सीबीआई और इनकम टैक्स पर भरोसा : इस दौरान उन्होंने कहा- ''राजस्थान में अगली सरकार किसकी हो. यह तय करने का अधिकार राजस्थान के 5.2 करोड़ मतदाताओं को है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार कुछ मुट्ठीभर चेहराविहीन लोगों के दम पर इस अधिकार को प्रभावित करना चाहती है. जिसमें ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई शामिल है.''

राजस्थान में सबसे बड़ा खतरा : आगे उन्होंने कहा- ''इतिहास में इस तरह की घिनौनी हरकत कभी भी किसी ने नहीं की. राजस्थान में अब ये केंद्र में बैठी भाजपा सरकार कर रही है और यह राजस्थान में सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है.'' चिदंबरम यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा- ''मैं राजस्थान की जनता से यह गुजारिश करता हूं कि इस घिनौनी हरकत को आप नाकाम कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का बचाव करें और अपनी मर्जी की सरकार राजस्थान में चुने.''

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : राजस्थान में कांग्रेस हो रही रिपीट, सीएम के लिए अभी कोई वैकेंसी नहीं - जयराम रमेश

95 फीसदी से ज्यादा कार्रवाई विपक्षी नेताओं पर : चिदंबरम ने कहा- ''राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन भाजपा को चार-पांच प्रत्याशियों पर ही भरोसा है. उनके नाम आप जानते हैं कि वे प्रत्याशी कौन हैं. एक सीबीआई है और एक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) है. यह साफ संकेत है कि लोकतंत्र खतरे में है.'' उन्होंने कहा- ''न केवल कांग्रेस, बल्कि बाकि सभी राजनीतिक दल भी यही कह रहे हैं. भाजपा के 305 सांसद हैं. देशभर में भाजपा के 1,360 विधायक हैं. उनकी सरकार है और मंत्री भी हैं. इसके बावजूद 95-97 फीसदी जांच एजेंसियों की कार्रवाई केवल विपक्षी पार्टियों पर ही होती हैं.''

आदिवासी, दलितों और अल्पसंख्यकों का जिक्र : पी. चिदंबरम ने कहा- ''मैं यह भी गुजारिश करता हूं कि आप उसी पार्टी का चयन करें, जो आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और महिलाओं के हक का सम्मान करे और सभी धर्मों, भाषा का सम्मान करने के साथ ही मीडिया की स्वतंत्रता का भी सम्मान करे.'' साथ ही उन्होंने आगे कहा- ''आप उसी पार्टी को चुने, जिसने पिछले पांच साल में आपके विकास के लिए काम किया हो और आने वाले पांच साल में भी आपकी भलाई सोचने वाली हो.'' उन्होंने कहा- ''कांग्रेस सरकार ने पांच साल लोगों के लिए काम किया है और अगले पांच साल के लिए सात गारंटियां देकर अपना विजन पेश किया है.''

इसे भी पढ़ें - नीतीश कुमार के बयान पर सांसद दीया कुमारी का तीखा हमला, बोलीं- सहयोगी दलों की खामोशी निंदनीय

नीतीश कुमार के बयान पर बोले चिदंबरम : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा- ''नीतीश ने अपने बयान के लिए सदन के बाहर और सदन के भीतर माफी मांगी है. वे शर्मिंदा हैं. उनकी माफी के बाद किसी टिप्पणी का कोई औचित्य नहीं है. हालांकि, फिर भी आप पूछ रहे हैं तो व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए.''

पीएम मोदी की आर्थिक नीति पर उठाए सवाल : पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा- ''जब सत्ता में यूपीए का शासन था, तब देश के आर्थिक विकास की दर 7.5 फीसदी थी. पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार के पिछले 9 साल के शासन में यह आंकड़ा 5.7 फीसदी रह गया है. कहने को यह अंतर 1.8 फीसदी का ही है, लेकिन इसका परिणाम बहुत गंभीर सामने आया है. बेरोजगारी और महंगाई इन्हीं गलत आर्थिक नीतियों का परिणाम है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.