ETV Bharat / state

थाने पहुंची कांग्रेस की कलह, आदर्श नगर में प्रत्याशी संवाद में हंगामे को लेकर क्रॉस केस दर्ज - two faction file case against each other in jaipur

कांग्रेस की आपसी कलह और गुटबाजी का मामला अब थाने तक पहुंचा है. आदर्श नगर में पिछले दिनों विधायक प्रत्याशी संवाद कार्यक्रम में हुए हंगामे को लेकर दो पक्षों ने गाली-गलौज और मारपीट के क्रॉस मुकदमे आदर्श नगर थाने में दर्ज करवाए हैं.

congress infighting case reach to police station
थाने पहुंची कांग्रेस की कलह केस दर्ज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2023, 12:30 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की गुटबाजी और आपसी कलह अब पुलिस तक पहुंच गई है. इस क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से संवाद के लिए 4 सितंबर को हुए कार्यक्रम में हंगामे के बाद अब यह मामला थाने तक पहुंच गया है. इसको लेकर दो पक्षों ने आदर्श नगर थाने में गाली-गलौज और मारपीट के क्रॉस मुकदमे दर्ज करवाए हैं. अब पुलिस जांच में जुटी है.

आदर्श नगर थानाधिकारी कमल नयन मुवाल के अनुसार, दो पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ बुधवार को थाने में क्रॉस मुकदमे दर्ज करवाए हैं. जिनकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने बताया कि घाटगेट निवासी एडवोकेट मोहम्मद अफजल ने गुलाम मुस्तफा, वाहिद और आसिफ के खिलाफ रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में उसने बताया कि 4 सितंबर को जनता कॉलोनी सामुदायिक केंद्र में पर्यवेक्षक मोना तिवाड़ी की मौजूदगी में हुए प्रत्याशी संवाद कार्यक्रम में वह गया था. आदर्श नगर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी जताई. उसके बाद जब कोर्ट जाने लगा तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. इसकी शिकायत देने थाने जाते समय भी आरोपियों और उनके अन्य साथियों ने हॉकी स्टिक, सरियों और डंडों से हमला कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष के मोहम्मद वाहिद ने अफजल के खिलाफ रिपोर्ट दी है. वाहिद ने रिपोर्ट में बताया कि वह 4 सितंबर को हुई मीटिंग में था. तभी वहां पहुंचे अफजल ने उसे गाली दी. समझाइश के बाद भी वह नहीं माना और अपने साथियों को बुलाने की धमकी दी. इसके बाद वह पानी पीने बाहर आया तो अफजल और उसके साथियों ने उस पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर उसे बचाया.

पढ़ें कांग्रेस की बैठक में हंगामा, टिकट को लेकर आपस में उलझे दावेदारों के समर्थक, कहा- बाहरी को नहीं करेंगे स्वीकार

दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज, जांच एएसआई को : थानाधिकारी का कहना है कि मोहम्मद अफजल और मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट पर एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं. दोनों ही मामलों में पुलिस की जांच एवं अनुसंधान जारी है. जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि दोनों मामलों की जांच एएसआई ईश्वर सिंह को सौंपी गई है.

पढ़ें कांग्रेस मीटिंग के दौरान जमकर हंगामा, वेद सोलंकी के खिलाफ नारेबाजी

जयपुर. राजधानी जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की गुटबाजी और आपसी कलह अब पुलिस तक पहुंच गई है. इस क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से संवाद के लिए 4 सितंबर को हुए कार्यक्रम में हंगामे के बाद अब यह मामला थाने तक पहुंच गया है. इसको लेकर दो पक्षों ने आदर्श नगर थाने में गाली-गलौज और मारपीट के क्रॉस मुकदमे दर्ज करवाए हैं. अब पुलिस जांच में जुटी है.

आदर्श नगर थानाधिकारी कमल नयन मुवाल के अनुसार, दो पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ बुधवार को थाने में क्रॉस मुकदमे दर्ज करवाए हैं. जिनकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने बताया कि घाटगेट निवासी एडवोकेट मोहम्मद अफजल ने गुलाम मुस्तफा, वाहिद और आसिफ के खिलाफ रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में उसने बताया कि 4 सितंबर को जनता कॉलोनी सामुदायिक केंद्र में पर्यवेक्षक मोना तिवाड़ी की मौजूदगी में हुए प्रत्याशी संवाद कार्यक्रम में वह गया था. आदर्श नगर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी जताई. उसके बाद जब कोर्ट जाने लगा तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. इसकी शिकायत देने थाने जाते समय भी आरोपियों और उनके अन्य साथियों ने हॉकी स्टिक, सरियों और डंडों से हमला कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष के मोहम्मद वाहिद ने अफजल के खिलाफ रिपोर्ट दी है. वाहिद ने रिपोर्ट में बताया कि वह 4 सितंबर को हुई मीटिंग में था. तभी वहां पहुंचे अफजल ने उसे गाली दी. समझाइश के बाद भी वह नहीं माना और अपने साथियों को बुलाने की धमकी दी. इसके बाद वह पानी पीने बाहर आया तो अफजल और उसके साथियों ने उस पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर उसे बचाया.

पढ़ें कांग्रेस की बैठक में हंगामा, टिकट को लेकर आपस में उलझे दावेदारों के समर्थक, कहा- बाहरी को नहीं करेंगे स्वीकार

दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज, जांच एएसआई को : थानाधिकारी का कहना है कि मोहम्मद अफजल और मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट पर एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं. दोनों ही मामलों में पुलिस की जांच एवं अनुसंधान जारी है. जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि दोनों मामलों की जांच एएसआई ईश्वर सिंह को सौंपी गई है.

पढ़ें कांग्रेस मीटिंग के दौरान जमकर हंगामा, वेद सोलंकी के खिलाफ नारेबाजी

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.