ETV Bharat / state

रेनवाल नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस को बहुमत, 15 साल बाद हुई वापसी

रेनवाल कस्बे में नगर पालिका चुनाव की मतगणना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. 35 वार्डों वाली पालिका में कांग्रेस को 18 सीटें मिली हैं, जबकि भाजपा को 10 सीटें मिली है.

Renwal Municipality elections
रेनवाल नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस मिला बहुमत
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 11:05 PM IST

रेनवाल (जयपुर). कस्बे में नगर पालिका चुनाव की मतगणना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. 35 वार्डों वाली पालिका में कांग्रेस को 18 सीटें मिली हैं, जबकि भाजपा केवल 10 सीट ही ले पाई है. वहीं 7 पार्षद निर्दलीय निर्वाचित हुए हैं. 15 वर्ष बाद कांग्रेस की वापसी से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखा गया है.

वर्ष 2005 से लगातार भाजपा का बोर्ड रहा है. पिछले चुनाव में 25 वार्डों में भाजपा को 13 और कांग्रेस को मात्र 6 सीट मिली थी. 6 पर निर्दलीय जीते थे. चुनाव में कुल 17572 मत पड़े, जिसमें से कांग्रेस को 5990 और भाजपा को 5478 मत प्राप्त हुए हैं. कांग्रेस को 34.08 प्रतिशत मत हासिल हुआ है.

यह भी पढ़ें- घनश्याम तिवाड़ी के बाद अब अगला कौन? राहुल गांधी के इस करीबी नेता का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में

नोटा में कुल 89 मत पड़े हैं, जो कुल मतों का 0.5 प्रतिशत है. वार्ड नं 31 से भाजपा के पार्षद कविता कुमावत ने सबसे ज्यादा 396 मतों के अंतर से निर्दलीय सावित्री को हराया है. वार्ड 18 के शंकर सोनी को केवल 2 मतों से जीत हुई है. सोनी ने निर्दलीय अजय कुमार को हराया है. वार्ड नं 1 से चार बार विजेता भाजपा प्रत्याक्षी पेमाराम को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस में सबसे कम वोट हुसैन शेख को मात्र दो वोट मिले.

रेनवाल (जयपुर). कस्बे में नगर पालिका चुनाव की मतगणना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. 35 वार्डों वाली पालिका में कांग्रेस को 18 सीटें मिली हैं, जबकि भाजपा केवल 10 सीट ही ले पाई है. वहीं 7 पार्षद निर्दलीय निर्वाचित हुए हैं. 15 वर्ष बाद कांग्रेस की वापसी से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखा गया है.

वर्ष 2005 से लगातार भाजपा का बोर्ड रहा है. पिछले चुनाव में 25 वार्डों में भाजपा को 13 और कांग्रेस को मात्र 6 सीट मिली थी. 6 पर निर्दलीय जीते थे. चुनाव में कुल 17572 मत पड़े, जिसमें से कांग्रेस को 5990 और भाजपा को 5478 मत प्राप्त हुए हैं. कांग्रेस को 34.08 प्रतिशत मत हासिल हुआ है.

यह भी पढ़ें- घनश्याम तिवाड़ी के बाद अब अगला कौन? राहुल गांधी के इस करीबी नेता का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में

नोटा में कुल 89 मत पड़े हैं, जो कुल मतों का 0.5 प्रतिशत है. वार्ड नं 31 से भाजपा के पार्षद कविता कुमावत ने सबसे ज्यादा 396 मतों के अंतर से निर्दलीय सावित्री को हराया है. वार्ड 18 के शंकर सोनी को केवल 2 मतों से जीत हुई है. सोनी ने निर्दलीय अजय कुमार को हराया है. वार्ड नं 1 से चार बार विजेता भाजपा प्रत्याक्षी पेमाराम को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस में सबसे कम वोट हुसैन शेख को मात्र दो वोट मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.