जयपुर. राजस्थान कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति का गठन करते हुए इसके सदस्य व अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी है. प्रदेश पार्टी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को चुनाव समिति की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, इलेक्शन कमेटी में 24 नेताओं को शामिल किया गया है. इन 24 सदस्यों में तेरह विधायक और विधानसभा चुनाव में हार का सामना कर चुके 8 नेताओं को शामिल किया गया है. इसके अलावा समिति के सदस्यों के रूप में अग्रिम संगठनों सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के अध्यक्षों को भी जगह दी गई है.
कमेटी में इन दिग्गज नेताओं को मिली जगह : कांग्रेस की चुनाव समिति में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, राष्ट्रीय स्तर के नेताओं में भंवर जितेंद्र सिंह, मोहन प्रकाश, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय, हरीश चौधरी, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, जुबेर खान, रोहित बोहरा, इंदिरा मीणा, डूंगर राम गेदर, शिमला नायक, और ललित यादव जैसे विधायकों को जगह मिली है. जबकि विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले नेताओं में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, रामलाल जाट ,प्रमोद जैन भाया, प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश,भजनलाल जाटव, राजकुमार शर्मा और धीरज गुर्जर जैसे नेता भी शामिल रहेंगे.
-
Hon'ble Congress President has approved the proposal of the constitution of Pradesh Election Committees of Rajasthan, Kerala, Telangana, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Nagaland, Manipur, Tripura, and Pradesh Election Committee & Political Affairs Committee of Madhya Pradesh,as:- pic.twitter.com/0CuQdRp22M
— INC Sandesh (@INCSandesh) January 6, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hon'ble Congress President has approved the proposal of the constitution of Pradesh Election Committees of Rajasthan, Kerala, Telangana, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Nagaland, Manipur, Tripura, and Pradesh Election Committee & Political Affairs Committee of Madhya Pradesh,as:- pic.twitter.com/0CuQdRp22M
— INC Sandesh (@INCSandesh) January 6, 2024Hon'ble Congress President has approved the proposal of the constitution of Pradesh Election Committees of Rajasthan, Kerala, Telangana, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Nagaland, Manipur, Tripura, and Pradesh Election Committee & Political Affairs Committee of Madhya Pradesh,as:- pic.twitter.com/0CuQdRp22M
— INC Sandesh (@INCSandesh) January 6, 2024
इसे भी पढ़ें - भाजपा ने खत्म किया इंतजार, अब कांग्रेस में सस्पेंस बरकरार, जानें कौन होगा नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष पर अभी तक नहीं हुआ फैसला : राजस्थान में विधानसभा का सत्र जनवरी के दूसरे हफ्ते के बाद से शुरू होगा. इससे पहले कांग्रेस के सामने नेता प्रतिपक्ष का चुनाव भी एक चुनौती बना हुआ है. विधायकों के शपथ ग्रहण के मौके पर भी कांग्रेस के विधायक दल का नेता का चुनाव नहीं हो पाया था. ऐसे में वरिष्ठ नेताओं को इस कतार में शामिल माना जा रहा है, लेकिन सचिन पायलट और हरीश चौधरी को राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी मिलने के बाद दोनों ही नेताओं को इस रेस से बाहर समझा जा रहा है. वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ-साथ उन्हें चुनाव समिति में जिम्मेदारी मिल गई है. ऐसे में अब नेता प्रतिपक्ष को लेकर महेंद्रजीत सिंह मालवीय और टीकाराम जूली जैसे नाम कतार में हैं.