जयपुर. अपनी कॉमेडी से हर एक को गुदगुदाने वाले राजस्थान के मशहूर कॉमेडियन पन्या सेपट अब चुनावी मैदान में उतरेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में पन्या सेपट ने जमवारामगढ़ क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. साथ ही अपना लक्ष्य जमवारामगढ़ की पुरानी रौनक को लौटाते हुए, वहां रोजगार और टूरिस्ट हब विकसित करना बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव अपनी बातों से सदन को गुदगुदा दिया करते थे, वो भी सदन तक पहुंचे तो हंसाते-हंसाते लोगों के काम करवाएंगे.
जमवारामगढ़ में 15 साल से वही स्थिति: 2008 के बाद एक बार फिर कॉमेडियन दीपक मीणा उर्फ पन्या सेपट चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. रविवार को पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि अभी उन्होंने किसी पार्टी के बारे में नहीं सोचा है, सोच सिर्फ जनता के बीच में जाने की है. क्षेत्र की जनता भी चाहती है कि कुछ बदलाव हो, काम करने वाले लोग आएं, जो उनकी सुने, दुख दर्द को समझें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो काम होने चाहिए थे वो हो नहीं रहे. दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में काम हुआ है, लेकिन जमवारामगढ़ क्षेत्र में 15 साल पहले जो स्थिति थी, वही आज भी बनी हुई है.
पढ़ें. राजस्थान कांग्रेस की नई टीम का ऐलान, गहलोत और डोटासरा का दबदबा...पायलट को सांत्वना
टूरिस्ट हब हो सकता है विकसित : उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का नारा देते हुए कहा कि वो बाढ़ गंगा नदी के दोनों ओर सघन वृक्षारोपण कर रामगढ़ बांध को दोबारा हरा-भरा हुआ देखना चाहते हैं. इसके साथ ही जमवारामगढ़ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर रोजगार के द्वार खोलने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर्यटन विकसित हो सकता है. यहां एशियाई खेलों के लिए नौकायन प्रतियोगिता भी हो चुकी हैं. यदि इस पर ध्यान दिया जाता है तो जयपुर से 25-30 किलोमीटर की दूरी पर एक टूरिस्ट हब विकसित हो सकता है.
'एक बार तू, एक बार मैं' की नीति: पन्या सेपट ने बताया कि पहले 2008 में भी उन्होंने चुनाव लड़ा था. तब दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों से टिकट मांगा था, लेकिन टिकट मिला नहीं तो निर्दलीय ही मैदान में उतरे. जमवारामगढ़ में 'एक बार तू, एक बार मैं' की नीति पर काम हो रहा है. चाचा-भतीजा बार-बार रिपीट हो रहे हैं, इसलिए पिछली बार जो कमी थी उसे सुधारते हुए इस बार मैदान में उतरेंगे.