जयपुर. लोकसभा चुनाव का महाकुंभ शुरु हो गया है. ऐसे में अपनों से बिछड़े नेता दोबारा पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इस कड़ी में हनुमान बेनीवाल ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. जिसपर भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना का कहा है कि बेनीवाल के साथ गठबंधन करने का मतलब यह नहीं है कि भाजपा कमजोह है बल्कि इस गठबंधन से भाजपा और बेनीवाल दोनों मजबूद होंगे.
वहीं, दौसा सीट पर फंसी सियासी पेंच पर खन्ना ने कहा कि जो नाम सुझाने थे वो हम लोगों ने पार्लियामेंट्री कमेटी में सुझा दिए हैं. जिसके बाद कमेटी ने इसकी जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के ऊपर दे दी. उन्होंने कहा कि दौसा सीट पर कोई पेंच नहीं फंसा है. यहां से भाजपा जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट देगी जो मोदी जी के मिशन 25 को पूरा करने में सक्षम है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में अविनाश राय खन्ना ने दावा किया कि इस बार भी प्रदेश की 25 सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी की ही विजय होगी. साथ ही देशभर में भाजपा को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी. इस दौरान अविनाश राय खन्ना ने दौसा सीट पर जल्द ही प्रत्याशी का नाम तय होने की भी बात और साथ ही इस सीट पर किसी भी तरह के विवाद से इंकार कर किया.