जयपुर. विश्वव्यापी महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की तारीफ वर्ल्ड वाइस की जा रही है. जहां एक तरफ भीलवाड़ा मॉडल को विश्व भर में सराहा गया है. वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे कार्यों की तारीफ की है. 1 दिन पहले हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम मोदी ने अन्य राज्यों को राजस्थान से सीख लेने की नसीहत दी थी.
देशभर में राजस्थान की तारीफ हो रही है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए इसका पूरा श्रेय डॉक्टर स्वास्थ्य और सफाई कर्मचारियों को दिया है. उन्होंने कहा कि देश के मुकाबले प्रदेश में आंकड़ों की सुधार दर बेहतर है. डॉक्टर्स, स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि कोरोना से पीड़ित मरीज ठीक हो रहे हैं.
ये पढ़ें- एयरलाइंस ने फिर शुरू की बुकिंग...1 जून से शुरू हो सकता है फ्लाइट का संचालन
इसके साथ मुख्यमंत्री ने सभी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और साफ-सफाई रखने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट के जरिए कोरोना से जंग में जुड़े सभी कर्मचारियों की सराहना की और केंद्र सरकार से मांग की है कि जो 15 बिंदुओं के सुझाव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाए.