जयपुर. राजस्थान 2025 तक राजस्थान को क्षय रोग से मुक्त होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम आवास पर टीबी मुक्त राजस्थान सम्मेलन के अंतर्गत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के दूसरे चरण का शुभारम्भ करते हुए कहा कि राजस्थान 29 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करने वाला पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन में बेहतरीन काम करने वाले 4-4 जिलों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करते हुए रजत एवं कांस्य पदक दिए गए हैं.
दूसरे चरण का शुभारंभ: उन्होंने कहा कि निरोगी राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने और 2030 तक राजस्थान को स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में नंबर वन राज्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है. 2025 तक राजस्थान को क्षयमुक्त बनाना हमारा ध्येय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने और पंचायत स्तर तक रोगियों को चिन्हित कर उपचार करने के लिए 'टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान' संचालित किया जा रहा है. इस वर्ष राज्य की ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने के लिए प्रदेश की 7000 ग्राम पंचायतों में 'टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान' के दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया है.
पढ़ें: Red Cross Society Review: राज्यपाल बोले- रेडक्रॉस को टीबी मुक्त भारत मिशन से जोड़ना चाहिए
ग्राम पंचायतों के सरपंचों को किया सम्मानित: कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 'म्हारे गांव टीबी न पसारे पांव' क्षय रोग जागरूकता पोस्टर और पुस्तिका का विमोचन किया. साथ ही गहलोत ने वर्ष 2022 में टीबी उन्मूलन की दिशा में रजत पदक प्राप्त करने वाले बारां, भीलवाड़ा, जालोर और जैसलमेर के साथ कांस्य पदक प्राप्त करने वाले बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर जिला कलेक्टर को सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री की और 29 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों को भी सम्मानित किया गया.
पढ़ें: राज्यपाल बने 'निक्षय मित्र', टीबी मरीजों को गोद लेने का किया आह्वान
442 करोड़ के 224 कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास: इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 442 करोड़ रुपए की लागत के 224 चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. सीएम ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उप जिला अस्पतालों सहित कुल 122 करोड़ की लागत से बने 109 मेडिकल इंस्टीट्यूशन का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने 320 करोड़ रुपए की लागत के 115 चिकित्सा संस्थानों का शिलान्यास भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 50 नई 108 एम्बुलेंस और 20 नई 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.
पढ़ें: विश्व क्षय रोग दिवस: टीबी मुक्त राजस्थान बनाना पहला लक्ष्य- एनएचएम निदेशक
अंगदान महाभियान में प्रदेश ने बनाया विश्व रिकॉर्ड: कार्यक्रम में अंगदान महाअभियान के अंतर्गत राजस्थान में 1.43 करोड़ से अधिक लोगों की ओर से अंगदान की शपथ लेने पर लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से सर्टिफिकेट दिया गया. इस दौरान गहलोत ने अंगदान महाअभियान के दौरान सर्वाधिक अंगदान की शपथ लेने वाले जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को सम्मानित किया. इस मौके पर एक वीडियो फिल्म के जरिए अंगदान महाभियान के महत्व को दिखाया गया.
जैसलमेर को मिला रजत: राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गत दिसंबर-जनवरी माह में आयोजित हुए सब नेशनल सर्टिफिकेशन सर्वे टीबी मुक्त जिला प्रमाणीकरण गतिविधि में जैसलमेर जिले को केंद्रीय क्षय अनुभाग नई दिल्ली के द्वारा रजत पदक प्रदान किया गया. वर्ष 2015 की तुलना में वर्ष 2022 में जैसलमेर जिले में क्षय रोग अंतर्गत 40 से 60 फीसदी तक कमी दर्ज की गई है. इसी क्रम में जयपुर में सीएम आवास में आयोजित हुए टीबी मुक्त राजस्थान सम्मेलन में जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा रजत पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम स्थल पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल बुनकर, डीटीओ डॉ बलवीर चौधरी तथा विभागीय कार्मिक भी उपस्थित थे.