जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं कई सालों से काले धन के मुद्दे को लेकर बात कर रहा हूं. साथ ही कई सालों से मैं राजनीति में काले धन के मुद्दे की बात भी कर रहा हूं, लेकिन गजेंद्र सिंह ने मेरे इसी मुद्दे को लेकर सवाल उठाया है. गहलोत ने कहा की राष्ट्रपति और सीजेआई की मौजूदगी में मैंने कई और भी मुद्दों पर भी चर्चा की थी. ऐसे में गजेंद्र सिंह की और से जो गलत बयान बाजी की गई है वो गलत है. मुख्यमंत्री गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बात करने हुए की जिस तरह से बार-बार सरकार फैसले लेकर आ रही है वो गलत है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या केंद्र सरकार हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है. अगर ऐसा है तो सरकार को खुलकर देश की जनता को बताना चाहिए. इसके साथ ही गहलोत ने राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर कहा की मैंने कई बार कहा है कि राहुल गांधी ही वह नेता है जिन्हें अध्य्क्ष होना चाहिए. और उन्होंने ही नरेंद्र मोदी अमित शाह के छक्के छुड़ाए थे. चुनाव में हार जीत को लेकर भी गहलोत ने कहा की यह अलग मुद्दा है.
राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर किसी को कोई संदेह नही रहा है. राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव हारे हैं लेकिन राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हम चुनाव जीते भी है. गुजरात को लेकर गहलोत ने कहा कि गुजरात में किन्ही कारणों से चुनाव जीतते-जीतते रह गए है.