ETV Bharat / state

राजस्थान में भी पेपर लीक करने वालों के मकान ध्वस्त किए जाए- गिर्राज मलिंगा

आरपीएससी पेपर लीक मामले में राज्य की अशोक गहलोत सरकार पूरी तरह से घिरती नजर आ रही है. कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सीएम को (Girraj Malinga on Ashok Gehlot) सलाह दी कि वह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की तरह आरोपियों पर कार्रवाई करें. वह इन मामले में शामिल लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाएं. बता दें कि इससे पहले मंत्री राजेंद्र भी अपनी सरकार पर सवाल उठा चुके हैं.

girraj malinga on Ashok Gehlot government
कांग्रेस विधायक की सीएम गहलोत को सलाह
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 1:28 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 1:36 PM IST

गिर्राज मलिंगा का बयान

जयपुर. राजस्थान में पेपर लीक मामले में सरकार की जबरदस्त किरकिरी हो रही है. इस मामले में बुधावर को गहलोत के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए थे. वहीं, अब राजस्थान कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Girraj Malinga on Ashok Gehlot) ने भी पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सलाह दी है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि सीएम अशोक गहलोत को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाना चाहिए.

इस पर बड़ा एक्शन लेना होगा: मलिंगा ने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है कि पेपर लीक हुए हैं और इसमें कहीं न कहीं कमी है, इसे लेकर सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि एक बेचारा गरीब आदमी जो साल के दो-दो लाख खर्च कर रहा है उस पर अन्याय नहीं हो. मलिंगा ने कहा कि छोटी-मोटी कार्रवाई से कुछ नहीं होगा. इस पर बड़ा एक्शन लेना होगा. पेपर लीक में कोई भी शामिल हो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़: उन्होंने आरपीएससी पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकारी एजेंसी क्या इसलिए बनाई जाती है कि बार-बार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो, चाहे कितना भी बड़ा आदमी हो उसे माफ नहीं करना चाहिए. कांग्रेस विधायक ने कहा कि जो लोग पेपर लीक कर रहे हैं या नंबर दो के काम कर रहे हैं उनके घर को ध्वस्त करना चाहिए. चाहे इनकी कितनी भी प्रॉपर्टी है उस पर योगी की तरह बुलडोजर चलाना चाहिए.

पढ़ें: बिना सरकारी प्रोटेक्शन व मिलीभगत नहीं हो सकते पेपर लीक, ये हमारा फेलियर: गुढ़ा

ये बेईमानी का धंधा: विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि ये बेईमानी का धंधा है इसे खत्म करना चाहिए करना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए राजस्थान कांग्रेस के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि योगी की तरह काम करने में क्या दिक्कत है. योगी भी मुख्यमंत्री और हमारे यहां भी मुख्यमंत्री है. ऐसे में हमारे यहां भी ठोस कार्रवाई करनी चाहिए ताकि बार-बार का यह सिलसिला बंद हो जाए.

गिर्राज मलिंगा का बयान

जयपुर. राजस्थान में पेपर लीक मामले में सरकार की जबरदस्त किरकिरी हो रही है. इस मामले में बुधावर को गहलोत के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए थे. वहीं, अब राजस्थान कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Girraj Malinga on Ashok Gehlot) ने भी पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सलाह दी है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि सीएम अशोक गहलोत को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाना चाहिए.

इस पर बड़ा एक्शन लेना होगा: मलिंगा ने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है कि पेपर लीक हुए हैं और इसमें कहीं न कहीं कमी है, इसे लेकर सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि एक बेचारा गरीब आदमी जो साल के दो-दो लाख खर्च कर रहा है उस पर अन्याय नहीं हो. मलिंगा ने कहा कि छोटी-मोटी कार्रवाई से कुछ नहीं होगा. इस पर बड़ा एक्शन लेना होगा. पेपर लीक में कोई भी शामिल हो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़: उन्होंने आरपीएससी पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकारी एजेंसी क्या इसलिए बनाई जाती है कि बार-बार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो, चाहे कितना भी बड़ा आदमी हो उसे माफ नहीं करना चाहिए. कांग्रेस विधायक ने कहा कि जो लोग पेपर लीक कर रहे हैं या नंबर दो के काम कर रहे हैं उनके घर को ध्वस्त करना चाहिए. चाहे इनकी कितनी भी प्रॉपर्टी है उस पर योगी की तरह बुलडोजर चलाना चाहिए.

पढ़ें: बिना सरकारी प्रोटेक्शन व मिलीभगत नहीं हो सकते पेपर लीक, ये हमारा फेलियर: गुढ़ा

ये बेईमानी का धंधा: विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि ये बेईमानी का धंधा है इसे खत्म करना चाहिए करना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए राजस्थान कांग्रेस के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि योगी की तरह काम करने में क्या दिक्कत है. योगी भी मुख्यमंत्री और हमारे यहां भी मुख्यमंत्री है. ऐसे में हमारे यहां भी ठोस कार्रवाई करनी चाहिए ताकि बार-बार का यह सिलसिला बंद हो जाए.

Last Updated : Dec 29, 2022, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.