जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के पर्यटन को नई सौगात देते हुए आज रविवार को 110 करोड़ रुपए की लागत से 28 पर्यटन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि पुराने विधानसभा भवन में म्यूजियम बनने से जयपुर में टूरिज्म के लिए एक और कड़ी जुड़ी है. प्रदेश में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म के क्षेत्र का विकास हुआ है. कोटा में रिवर फ्रंट बनने से हाड़ोती में पर्यटन के विकास की नई संभावना बनी है. पर्यटन में राजस्थान देश का सिरमौर बने इसकी असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल हुए इन्वेस्ट राजस्थान में हुए 52 फीसदी एमओयू के काम आगे बढ़े हैं. इसका कारण है कि राजस्थान के माहौल में बदलाव हुआ है. जब वे पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तो प्रदेश में महज 6 विश्वविद्यालय थे. अब इनकी संख्या 90 से अधिक हो गई है. राजस्थान पहला प्रदेश है. जहां गिग वर्कर्स के लिए बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया और अब इनकी सामाजिक सुरक्षा का कानून पास किया गया है. राइट टू हेल्थ और हर परिवार का 25 लाख का बीमा कहीं नहीं है. पिछले पांच साल में प्रदेश की जीडीपी और आधारभूत सुविधाओं का विस्तार हुआ है. हमारा लक्ष्य है कि 2030 तक प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय और हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़े.
राजस्थान सरकार के फैसलों-नीतियों की चर्चा : अपने संबोधन में सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार ने प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए कदम उठाए ताकि घर में कुछ बचत हो. राज्य के 90 लाख लोगों का बिजली बिल जीरो हुआ है. सरकार के फैसलों से राजस्थान चर्चा में है. अन्य राज्य भी इन नीतियों को फॉलो कर रहे हैं. प्रदेश के 93 फीसदी लोग चिरंजीवी से जुड़े हैं. जबकि केंद्र की बीमा योजना से बहुत कम लोगों को फायदा हुआ है.
पढ़ें Rajasthan Assembly Polls 2023: ईवीएम पर सवाल उठाने वाली पार्टियों ने भी इसी ईवीएम का इस्तेमाल करके चुनाव जीते - CEC
संविदाकर्मियों के पक्के होने का रास्ता खोला : उन्होंने कहा कि हमने संविदा कर्मियों के पक्के होने के रास्ते खोल दिए हैं. सरकारी विभागों में ठेका प्रथा खत्म कर दी है. ठेकेदार कर्मचारियों का शोषण करते थे. जो अब बंद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आज की कैबिनेट बैठक में संविदा कर्मियों को स्थाई करने का रास्ता निकालेंगे. इसके साथ ही मिशन 2030 का विजन डॉक्यूमेंट 5 अक्टूबर को रिलीज होगा. वे बोले- 2030 तक किसकी सरकार होगी, कौन सीएम होगा. यह अलग बात है लेकिन आज हम क्या कर सकते हैं. इसी सोच से यह काम शुरू किया है.
पढ़ें कोटा में पीयूष गोयल बोले- सीएम अशोक गहलोत डर गए हैं, उन्हें आभास हो गया कि सरकार जा रही है
कल्ला, जोशी और राठौड़ ने भी किया संबोधित : इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि जीडीपी ग्रोथ के साथ ही राजस्थान इंस्पायर्ड अवार्ड, फिट इंडिया, सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में भी अव्वल है. पीएचईडी मंत्री महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान देश में ट्रेंड सेटर प्रदेश बन रहा है. 2030 में राजस्थान देश का सिरमौर बने. यह सीएम का सपना है. आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि चुनाव नजदीक है. जनता इस चुनाव को रोमांचक बनाने वाली है. सारे अनुमान धरे रह जाएंगे और अशोक गहलोत व कांग्रेस को जनता भरपूर आशीर्वाद देगी.
हितधारकों से सीएम का संवाद : इस मौके पर होटल व्यवसायियों से सीएम गहलोत ने संवाद भी किया. होटल व्यवसायी अपूर्व कुमार ने कहा कि टूरिज्म को उद्योग के दर्जे से पर्यटन के विकास को पंख लगेंगे. ग्रामीण पर्यटन नीति से गांवों में निवेश बढ़ेगा और ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा. जबकि कुलदीप सिंह ने कहा कि पहले टूरिज्म से जुड़े लोगों को टूर ऑपेरटर या होटेलियर कहा जाता था. टूरिज्म को उद्योग का दर्जा मिलने से आज उन्हें गर्व होता है. वे अब उद्योगपति कहलाते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाए ताकि बच्चे अपनी विरासत के प्रति जागरूक हो.
पढ़ें भाजपा सांसद दीया कुमारी बोलीं- महिलाओं को फ्री फोन नहीं, बल्कि सुरक्षा देने का काम करे सरकार