जयपुर. स्वच्छता ही सेवा अभियान में जयपुर रेलवे स्टेशन पर स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति यात्रियों को जागरूक किया. साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग के कारण प्रदूषित हो रहे पर्यावरण के खतरों की भी जानकारी दी गई. रेल मंडल प्रबंधक मंजूषा जैन ने आज रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों को स्वच्छता और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बहिष्कार के लिए मंडल कार्यालय पर स्वच्छता शपथ दिलाई.
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय रेल मंत्रालय की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक रोजाना रेलवे की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अभियान का मुख्य उद्देश्य सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बंद करना है. साथ ही प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में यात्रियों को जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है.
पढ़ें- जयपुर में डेयरी का ताला तोड़ ले उड़े नकदी और सामान
सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बढ़ता उपयोग पर्यावरण के लिए भी खतरा बन रहा है. जिसके कारण बीमारियां तो बढ़ ही रही है. साथ ही जमीन की उर्वरक क्षमता भी कम हो रही है. प्लास्टिक वेस्ट का दुष्प्रभाव जमीन, पानी और हवा तीनों पर ही पड़ रहा है. उत्तर-पश्चिम रेलवे के कई स्टेशनों पर सिंगल यूज प्लास्टिक बोतल को नष्ट करने के लिए बोतल क्रशर मशीनें लगाई गई हैं.