जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले एआईएमआईएम मुस्लिम वोट बैंक को साधने की जुगत में जुट गई है. इसके लिए पार्टी राज्य की उन विधानसभा सीटों पर अधिक फोकस कर रही है, जहां मुस्लिम मतदाता निर्णायक की भूमिका में हैं. वहीं, पार्टी के कार्यकर्ताओं अब अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बुधवार को किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-67 में एआईएमआईएम राजस्थान की ओर से सफाई अभियान चलाते हुए स्थानीय लोगों को जोड़ने को कोशिश की गई.
देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर साल स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई कार्य किए जाते हैं और सर्वेक्षण कर रैंक जारी की जाती है. पीएम मोदी के इस अभियान को मोहरा बनाते हुए असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम जयपुर में पैर जमाने की कोशिश कर रही है. किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान में प्रदेश कोर कमेटी सदस्य एडवोकेट काशिफ जुबेरी, इमरान नवाब और अन्य कार्यकर्ताओं ने झाडू थामी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने राजस्थान के सदर जमील खान को शिकायतों की झड़ी लगा दी.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान BJP का मास्टर प्लान, कमजोर सीटों पर होगी नजर, अब 10 हजार बूथों पर केंद्र की योजना से लाभार्थियों को जोड़ने की तैयारी
लोगों ने बताया कि वार्ड में गंदगी और कूड़े के अंबार लगे रहते हैं, लेकिन पार्षद को शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती हैं. वहीं, विधायक के तो हाल ये हैं कि चुनाव के बाद से अभी तक उनकी शक्ल ही तक नजर नहीं आई है. लोगों ने एआईएमआईएम के कार्य की सरहाना करते हुए कहा कि सफाई आधा ईमान है, लेकिन स्थानीय पार्षद और विधायक को ये नजर ही नहीं आती है. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सदर ए मजलिस राजस्थान ने कहा कि लोगों की समस्याओं को अपना समझ कर उनका निवारण करना ही उनकी पार्टी की प्राथमिकता है.