जयपुर. राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीज के परिजन और रेजिडेंट डॉक्टर के बीच एक बार फिर झड़प हो गई. हालांकि, मामला बढ़ता देख वहां तैनात सुरक्षा गार्डों ने तुरंत रेजिडेंट डॉक्टर और मरीज के परिजन को अलग किया और मामले को शांत करवाया. दरअसल, मामला सवाई मानसिंह अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का है.
जहां एक युवक अपनी मां का इलाज कराने पहुंचा था. ऐसे में इलाज के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर और युवक के बीच झड़प शुरू हो गई. युवक ने आरोप लगाया कि अस्पताल में तैनात रेजिडेंट डॉक्टर ने उनके साथ बदतमीजी की और इलाज करने में आनाकानी की. जिसके बाद मामला बिगड़ गया और रेजिडेंट डॉक्टर और युवक एक दूसरे से मारपीट पर उतारू हो गए.
पढ़ें- SMS अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों की मांगों को मिली मंजूरी, अस्पताल में लगाए जाएंगे 16 बाउंसर
हालांकि, अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड तुरंत इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और हंगामा कर रहे युवक को बाहर निकाला और मामले को शांत करवाया. बता दें कि पिछले कुछ समय से सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीज के परिजनों और रेजिडेंट चिकित्सकों के बीच मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसे लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स अस्पताल में सुरक्षा की मांग कर रहे हैं और अपनी इस मांग को लेकर बीते दिन रेजिडेंट डॉक्टर्स चिकित्सा मंत्री से भी मिले थे.