ETV Bharat / state

सीआईडी ने पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने वाले 25000 रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार - जोधपुर से इनामी बदमाश को दबोच लिया

करीब 2 साल पहले नाकाबंदी कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 25000 रुपए का इनाम था.

CID crime branch arrested prized miscreant
25000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2023, 6:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने वाले 25000 रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने करीब 2 साल पहले नाकाबंदी कर रही पुलिस की टीम पर फायरिंग की थी. पुलिस की पकड़ में आया बदमाश जोधपुर निवासी सूर्य प्रकाश बिश्नोई है. पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 साल से फरार चल रहे संगठित गिरोह के एक सक्रिय बदमाश को जोधपुर से दस्तयाब करके ब्यावर जिले की सेंदड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द करके गिरफ्तार करवाया है.

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सूर्य प्रकाश विश्नोई जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना इलाके के केतू गांव का रहने वाला है. सूर्यप्रकाश और इनके गिरोह के अन्य साथियों ने 16 जनवरी, 2022 की रात थाना सेंदड़ा पुलिस (तत्कालीन जिला पाली) की नाकाबंदी तोड़ पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था. जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी पाली ने 25000 रुपए का इनाम घोषित किया था.

पढ़ें: दबिश देने पहुंची पुलिस पर बदमाश ने की फायरिंग, आरोपी के धरपकड़ का वीडियो जारी

एडीजी दिनेश एमएन के मुताबिक लंबे समय से फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण और एडिशनल एसपी आशाराम चौधरी के सुपरविजन में गठित टीम ने आसूचना संकलन कर जानकारी हासिल की. इस दौरान टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को सूर्य प्रकाश के जोधपुर होने की जानकारी मिली.

पढ़ें: 40,000 का इनामी बदमाश भगवान दास गिरफ्तार, दिल्ली एवं जयपुर में भी वारदातों को दे चुका है अंजाम

जानकारी मिलने पर पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह, राकेश जाखड़, शंकर दयाल, कमल सिंह और कांस्टेबल नरेश कुमार की विशेष टीम गठित की गई. टीम ने आसूचना को विकसित कर पुष्टि की. इसके बाद बुधवार को टीम ने जोधपुर से इनामी बदमाश को दबोच लिया. जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना सेंदड़ा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने वाले 25000 रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने करीब 2 साल पहले नाकाबंदी कर रही पुलिस की टीम पर फायरिंग की थी. पुलिस की पकड़ में आया बदमाश जोधपुर निवासी सूर्य प्रकाश बिश्नोई है. पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 साल से फरार चल रहे संगठित गिरोह के एक सक्रिय बदमाश को जोधपुर से दस्तयाब करके ब्यावर जिले की सेंदड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द करके गिरफ्तार करवाया है.

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सूर्य प्रकाश विश्नोई जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना इलाके के केतू गांव का रहने वाला है. सूर्यप्रकाश और इनके गिरोह के अन्य साथियों ने 16 जनवरी, 2022 की रात थाना सेंदड़ा पुलिस (तत्कालीन जिला पाली) की नाकाबंदी तोड़ पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था. जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी पाली ने 25000 रुपए का इनाम घोषित किया था.

पढ़ें: दबिश देने पहुंची पुलिस पर बदमाश ने की फायरिंग, आरोपी के धरपकड़ का वीडियो जारी

एडीजी दिनेश एमएन के मुताबिक लंबे समय से फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण और एडिशनल एसपी आशाराम चौधरी के सुपरविजन में गठित टीम ने आसूचना संकलन कर जानकारी हासिल की. इस दौरान टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को सूर्य प्रकाश के जोधपुर होने की जानकारी मिली.

पढ़ें: 40,000 का इनामी बदमाश भगवान दास गिरफ्तार, दिल्ली एवं जयपुर में भी वारदातों को दे चुका है अंजाम

जानकारी मिलने पर पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह, राकेश जाखड़, शंकर दयाल, कमल सिंह और कांस्टेबल नरेश कुमार की विशेष टीम गठित की गई. टीम ने आसूचना को विकसित कर पुष्टि की. इसके बाद बुधवार को टीम ने जोधपुर से इनामी बदमाश को दबोच लिया. जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना सेंदड़ा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.