ETV Bharat / state

Smuggling in Chittorgarh : सीआईडी सीबी का चित्तौड़गढ़ में एक्शन, 1.40 करोड़ रुपए की नशे की खेप जब्त, 3 गिरफ्तार - Rajasthan Hindi news

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने चित्तौड़गढ़ जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ तीन कार्रवाई की है. इन कार्रवाइयों में 13.77 क्विंटल नशे की खेप जब्त किया है. जब्त नशे की खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.40 करोड़ रुपए है.

CIB CB Seized Doda saw Dust
चित्तौड़गढ़ में 3 तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 9:07 PM IST

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने चित्तौड़गढ़ जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार तीन कार्रवाइयों को अंजाम देकर बड़े पैमाने पर नशे की खेप जब्त की है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से सीआईडी क्राइम ब्रांच ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि नशे की तस्करी के आरोप में एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. तस्करों से बरामद नशे की खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.40 करोड़ रुपए है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी सीबी की सूचना पर चित्तौड़गढ़ जिले के थाना निकुम्भ व थाना सदर क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध 3 अलग-अलग कार्रवाई की गई.

नई कार ले जा रहे ट्रेलर में नशे की तस्करीः सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार कंपनी की नवनिर्मित गाड़ियों को परिवहन कर रहे एक ट्रेलर को रोककर कारों की आड़ में 45 कट्टों में तस्करी कर ले जाया जा रहा उच्च क्वालिटी का 880 किलोग्राम अफीम, डोडा-चूरा जब्त किया है. चालक जितेन निवासी कालिया खेड़ी (मंदसौर) को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया है. ट्रेलर में 6 कारें तमिलनाडु से जयपुर के लिए निकली थी. आरोपी ट्रक चालक जितेन और उसके खलासी नाबालिग ने एमपी के मंदसौर से 45 कट्टों में अफीम डोडा चूरा भरा, जिसे भीलवाड़ा सप्लाई किया जाना था.

पढ़ें. स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को नशे की सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, 3 लाख से अधिक कैश बरामद

दो मकानों से 497 किलो अफीम-डोडा जब्तः एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि दो अन्य कार्रवाई निकुम्भ थाना इलाके में की गई. थाना क्षेत्र के उठैल गांव में दबिश देकर तुलसी राम जाट व एक महिला के रिहायशी मकानों की तलाशी में कुल 497 किलो अफीम डोडा जब्त किया है. साथ ही दोनों को गिरफ्तार किया गया.

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने चित्तौड़गढ़ जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार तीन कार्रवाइयों को अंजाम देकर बड़े पैमाने पर नशे की खेप जब्त की है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से सीआईडी क्राइम ब्रांच ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि नशे की तस्करी के आरोप में एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. तस्करों से बरामद नशे की खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.40 करोड़ रुपए है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी सीबी की सूचना पर चित्तौड़गढ़ जिले के थाना निकुम्भ व थाना सदर क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध 3 अलग-अलग कार्रवाई की गई.

नई कार ले जा रहे ट्रेलर में नशे की तस्करीः सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार कंपनी की नवनिर्मित गाड़ियों को परिवहन कर रहे एक ट्रेलर को रोककर कारों की आड़ में 45 कट्टों में तस्करी कर ले जाया जा रहा उच्च क्वालिटी का 880 किलोग्राम अफीम, डोडा-चूरा जब्त किया है. चालक जितेन निवासी कालिया खेड़ी (मंदसौर) को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया है. ट्रेलर में 6 कारें तमिलनाडु से जयपुर के लिए निकली थी. आरोपी ट्रक चालक जितेन और उसके खलासी नाबालिग ने एमपी के मंदसौर से 45 कट्टों में अफीम डोडा चूरा भरा, जिसे भीलवाड़ा सप्लाई किया जाना था.

पढ़ें. स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को नशे की सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, 3 लाख से अधिक कैश बरामद

दो मकानों से 497 किलो अफीम-डोडा जब्तः एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि दो अन्य कार्रवाई निकुम्भ थाना इलाके में की गई. थाना क्षेत्र के उठैल गांव में दबिश देकर तुलसी राम जाट व एक महिला के रिहायशी मकानों की तलाशी में कुल 497 किलो अफीम डोडा जब्त किया है. साथ ही दोनों को गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.