जयपुर. 13 अक्टूबर को करवा चौथ है. करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के साथ व्रत रखती हैं और रात में करवा माता की पूजा कर व्रत का पारण करती हैं. साल भर महिलाएं करवा चौथ का इंतजार करती हैं. करवा चौथ वाले दिन सुहागिन स्त्रियां सोलह श्रृंगार करती हैं. शाम के समय पूजा और करवा चौथ व्रत की कथा सुनने के बाद इस व्रत का पारण करती हैं.
वहीं ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि कुछ ऐसे रंग होते हैं, जो पति और पत्नी के बीच प्रेम संबंधों को मजबूत बनाते हैं. यदि आप करवा चौथ के दिन अपनी राशि के अनुसार साड़ी और चूड़ी के रंग का चयन करेंगी, तो ये आपके पति को दीर्घायु प्रदान करने के साथ आप दोनों के बीच के संबंधों को मजबूत बनाने में भी मदद करेंगे. आइए जानते हैं करवा चौथ पर राशि के अनुसार किस रंग के कपड़े पहनें...
- मेष राशि- मेष राशि का स्वामी मंगल है. ऐसे में यदि इस राशि की महिलाएं करवा चौथ की पूजा लाल और गोल्डन रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनकर करती हैं तो बेहद शुभ रहेगा.
- वृषभ राशि- ज्योतिष के अनुसार, वृषभ राशि की महिलाओं को इस करवा चौथ सिल्वर और लाल रंग के कपड़े पहनकर पूजा करनी चाहिए.
- मिथुन राशि- मिथुन राशि की महिलाओं को करवा चौथ के दिन हरे रंग की साड़ी के साथ हरी और लाल रंग की चूड़ियां पहनकर चांद की पूजा करनी चाहिए.
- कर्क राशि- कर्क राशि की महिलाओं को करवा चौथ के दिन लाल रंग की साड़ी के साथ रंग-बिरंगी चूडि़यां पहनकर पूजा करनी चाहिए.
- सिंह राशि- सिंह राशि की महिलाएं करवा चौथ के लिए लाल, संतरी, गुलाबी और गोल्डन रंग की साड़ी और चूड़ी पहन सकती हैं.
- कन्या राशि- ज्योतिष के अनुसार, कन्या राशि की महिलाओं को करवा चौथ पर लाल-हरी या फिर गोल्डन रंग की साड़ी पहनकर पूजा करने से लाभ मिलेगा.
- तुला राशि- तुला राशि की महिलाओं को पूजा करते समय लाल और सिल्वर रंग की चूड़ी और साड़ी पहननी चाहिए.
- वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि की महिलाएं लाल, मैरून या गोल्डन रंग की साड़ी पहनकर पूजा करें.
- धनु राशि- धनु राशि की महिलाएं पीले या आसमानी रंग की साड़ी पहनकर पूजा करें.
- मकर राशि- मकर राशि की महिलाएं नीले रंग की साड़ी और चूड़ी पहने.
- कुंभ राशि- कुंभ राशि की महिलाओं को नेवी ब्लू या सिल्वर कलर के कपड़े पहनकर करवा चौथ की पूजा करनी चाहिए.
- मीन राशि- मीन राशि की महिलाओं के लिए करवा चौथ पर लाल या गोल्डन रंग के कपड़े पहनना शुभ होगा.