चौमूं (जयपुर). कोरोना संक्रमण की वजह से पूरा देश लॉकडाउन हो गया. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग बंद हो गए. ऐसे में छात्र छात्राओं के पढ़ाई पर भी बड़ा असर पड़ा. लेकिन, अब धीरे-धीरे स्कूल कॉलेज संस्थान भी खुल गई हैं और छात्र-छात्राएं स्कूलों की ओर लौटने लगे हैं. लेकिन, लम्बे अंतराल से शुरू स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई से जोड़ने के लिए चौमूं एसडीएम को टीचर बनना पड़ा. एसडीएम अभिषेक सुराना ने अनूठी पहल कर छात्र छात्राओं को पढ़ाई के प्रति मोटिवेट करने का सराहनीय काम किया है.
IAS अभिषेक सुराना यूं तो अपने नए-नए नवाचारों के लिए चर्चित है. अभिषेक सुराना बताते हैं अध्यापकों और छात्र छात्राओं के बीच फिर से पढ़ाई के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न हो. इसके लिए सप्ताह में 2 दिन उपखंड की सरकारी स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं से मुलाकात करते हैं. अलग-अलग स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को मोटिवेट किया जाता है. स्कूलो में छात्र कैरियर के बारे में सवाल जवाब करते हैं. छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी अभिषेक सरल भाषा में देते हैं. इसलिए छात्र छात्राएं भी एसडीएम के कालांश का इंतजार करते नजर आते हैं.
पढ़ें: जेईई मेन 2021: NIT और IIIT की प्रवेश पात्रता में रियायत, दो-तीन दिन में जारी होंगे प्रवेश पत्र
IAS अभिषेक सुराना बताते हैं अब लंबे अंतराल के बाद स्कूल खुली है. पिछले कई दिनों से स्कूल बंद होने से छात्रो की पढ़ाई के प्रति रुचि कम हो गई है. इसे मुख्यधारा में लाने के लिए यह पहल शुरू की गई है, ताकि छात्र छात्राएं फिर से पढ़ाई के साथ जुड़कर अपने कैरियर बनाएं. स्थानीय लोग भी एसडीएम की इस पहल की तारीफ करते हैं.