ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री गहलोत ने ली आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने शनिवार को आपदा प्रबंधन विभाग की अहम बैठक ली. जहां बैठक में आपदा राहत मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल मुख्य सचिव डी बी गुप्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.

आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक, disaster management department meeting
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 11:36 PM IST

जयपुर. राजस्थान में इस बार इंद्रदेव के मेहरबान होने के चलते कई जगह बाढ़ के हालात हो गए है. बीते 2 दिनों में राजस्थान के धौलपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिलों में अत्यधिक बारिश के चलते जलभराव की स्थिति हो गई है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने शनिवार को आपदा प्रबंधन विभाग की अहम बैठक ली. जहां बैठक में आपदा राहत मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल मुख्य सचिव डी बी गुप्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री गहलोत ने ली आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक

साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में राज्य आपदा प्रबंधन सहित अन्य राहत एजेंसियों की टीमें भेजी जाए और धौलपुर में आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की पूरी तैयारी रखी जाए.

पढ़ें: हिंदी दिवस विशेष: यहां हर बच्चे के मन में बसते हैं 'दिनकर', कंठस्थ हैं उनकी रचनाएं

मुख्यमंत्री ने धौलपुर जिले के प्रभारी सचिव को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, अधिकारियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री को जानकारी दी की प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिलों में अब स्थिति सामान्य हो रही है तो मुख्यमंत्री ने इन दोनों जिलों सहित करौली और सवाई माधोपुर के प्रभारी सचिवों को भी प्रभावित जिलों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए.

वहीं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में कुल जिलों में अप्रत्याशित रूप से अधिक बारिश होने और मध्य प्रदेश में गांधी सागर बांध से राजस्थान की ओर पानी छोड़े जाने से धौलपुर जिले में बाढ़ की स्थिति बनने की आशंका है. धौलपुर में एसडीआरएफ की टीमें भेजी गई है जो पानी में फंसे लोगों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराएगी.

जयपुर. राजस्थान में इस बार इंद्रदेव के मेहरबान होने के चलते कई जगह बाढ़ के हालात हो गए है. बीते 2 दिनों में राजस्थान के धौलपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिलों में अत्यधिक बारिश के चलते जलभराव की स्थिति हो गई है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने शनिवार को आपदा प्रबंधन विभाग की अहम बैठक ली. जहां बैठक में आपदा राहत मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल मुख्य सचिव डी बी गुप्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री गहलोत ने ली आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक

साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में राज्य आपदा प्रबंधन सहित अन्य राहत एजेंसियों की टीमें भेजी जाए और धौलपुर में आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की पूरी तैयारी रखी जाए.

पढ़ें: हिंदी दिवस विशेष: यहां हर बच्चे के मन में बसते हैं 'दिनकर', कंठस्थ हैं उनकी रचनाएं

मुख्यमंत्री ने धौलपुर जिले के प्रभारी सचिव को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, अधिकारियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री को जानकारी दी की प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिलों में अब स्थिति सामान्य हो रही है तो मुख्यमंत्री ने इन दोनों जिलों सहित करौली और सवाई माधोपुर के प्रभारी सचिवों को भी प्रभावित जिलों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए.

वहीं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में कुल जिलों में अप्रत्याशित रूप से अधिक बारिश होने और मध्य प्रदेश में गांधी सागर बांध से राजस्थान की ओर पानी छोड़े जाने से धौलपुर जिले में बाढ़ की स्थिति बनने की आशंका है. धौलपुर में एसडीआरएफ की टीमें भेजी गई है जो पानी में फंसे लोगों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराएगी.

Intro:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ली धौलपुर प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिलों में अत्यधिक बारिश के चलते आपदा राहत की बैठक अधिकारियों को दिए राहत कार्य शुरू करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए प्रभारी सचिवों को मौके पर जाने के निर्देश अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दी जानकारी अप्रत्याशित बारिश तथा मध्य प्रदेश में गांधी सागर बांध से राजस्थान में छोड़े पानी के चलते धौलपुर जिले में बाढ़ की स्थिति बन सकती हैBody:राजस्थान में इस बार इंद्रदेव मेहरबान है वह भी इतना ज्यादा कि कई जगह बाढ़ के हालात भी बन गए हैं बीते 2 दिनों में राजस्थान के धौलपुर प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिलों में अत्यधिक बारिश के चलते जलभराव की स्थिति हो गई है इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने आज आपदा प्रबंधन विभाग की अहम बैठक ली इस बैठक में आपदा राहत मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल मुख्य सचिव डी बी गुप्ता भी मौजूद रहे इस दौरान मुख्यमंत्री ने तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में राज्य आपदा प्रबंधन सहित अन्य राहत एजेंसियों की टीमें भेजी जाए तथा धौलपुर में आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की पूरी तैयारी रखी जाए मुख्यमंत्री ने धौलपुर जिले के प्रभारी सचिव को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं वहीं अधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री को जानकारी दी की प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिलों में अब स्थिति सामान्य हो रही है तो मुख्यमंत्री ने इन दोनों जिलों सहित करौली और सवाई माधोपुर के प्रभारी सचिवों को भी प्रभावित जिलों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए वहीं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में कुल जिलों में अप्रत्याशित रूप से अधिक बारिश होने तथा मध्य प्रदेश में गांधी सागर बांध से राजस्थान की ओर पानी छोड़े जाने से धौलपुर जिले में बाढ़ की स्थिति बनने की आशंका है धौलपुर में एसडीआरएफ की टीमें भेजी गई है जो पानी में फंसे लोगों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराएगीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.