जयपुर. राजस्थान में जयपुर के मानसरोवर और प्रताप नगर में बनी जयपुर चौपाटी आज राजधानी वासियों और देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए हॉट डेस्टिनेशन बन चुकी है. इन्हीं चौपाटियों के शुरुआती 5 महीनों में अधिकतम फुटफॉल के लिए मंडल को 2 अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि इसी तर्ज पर अब कोटा में विकसित कोटा चौपाटी भी शहर के लिए लैंडमार्क साबित होगी.
29 जून को यूडीएच मंत्री इसकी शुरुआत करेंगे, जहां कोटावासी एक छत के नीचे 3 दर्जन से ज्यादा व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. यहां 17 दुकान और 4 कियोस्क का निर्माण किया गया है, जहां इंडियन, इटालियन, कॉन्टिनेंटल फ़ूड उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि चौपाटी परिसर में म्यूजिक सिस्टम और लाइव म्यूजिकल बैंड के बीच व्यंजनों का स्वाद लोगों को याद रहेगा.
पढे़ं : Rajasthan Highest Waterfall : राजस्थान का दूधसागर, जिसे देख पर्यटकों हो जाते हैं मंत्रमुग्ध
आपको बता दें कि हाल ही में द एशिया एचआरडी कांग्रेस ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त पवन अरोड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के साथ मंडल की ओर से बनाई गई जयपुर चौपाटी, कोचिंग हब, एआईएस रेजिडेंसी और मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लिए चार पुरस्कारों से सम्मानित किया. द एशिया एचआरडी कांग्रेस ने जयपुर चौपाटी को डवलपर ऑफ द ईयर (रिटेल) की श्रेणी में सम्मानित किया गया है.
इसके अलावा कोचिंग हब को इनोवेटिव प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बन रहे फ्लैट्स को डवलपर ऑफ द ईयर (एफोर्डिंग हाउसिंग) और एआईएस रेजिडेंसी को बेस्ट इनोवेशन इन प्रोडक्ट डिजाइन खिताब से नवाजा गया.