चौमूं (जयपुर). जहां एक ओर लॉकडाउन के चलते सभी सार्वजनिक स्थान और मंडियां बंद चल रही है. वहीं, राजधानी के चौमूं कस्बे में सब्जी मंडी के सुचारू रूप से संचालन के बाद अब अनाज मंडी के शुरू होने की उम्मीद जगने लगी है. इसके लिए विधायक रामलाल शर्मा ने प्रयास शुरू कर दिए हैं.
इसको लेकर सोमवार को रामलाल शर्मा ने कृषि विपणन बोर्ड के निदेशक से दूरभाष पर मंडी के संचालन के लिए बातचीत की. इसके बाद शाम को नगर पालिका के सभागार में उपखंड स्तर के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में कृषि मंडी के सचिव राजहंस मीणा, तहसीलदार विनोद कुमार पारीक सहित अनाज मंडी के व्यापारी मौजूद रहे. इस दौरान मंगलवार से मंडी खोलने की बात पर सहमति बनी है.
इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को बेहद जरूरी माना गया, इसके लिए विधायक ने व्यापारियों से भी बातचीत की. यानि कुल मिलाकर अब मंगलवार से चौमूं अनाज मंडी भी शुरू हो जाएगी. वहीं, मंडी के शुरू होने से किसानों को बहुत राहत मिलेगी. दरअसल, मंडी के बंद होने से किसान काफी परेशान हो रहे थे. इसके चलते किसान अपनी फसलों को मजबूरन कम कीमत पर व्यापारी को बेचकर चले जाते थे.