ETV Bharat / state

जयपुर: चौमूं पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

राजधानी के चौमूं थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक इनामी बदमाश सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जहां पूछताछ में तीनों आरोपियों ने दर्जनों वाहनों की चोरी की वारदात कबूल की है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
वाहन चोर गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 7:08 PM IST

चौमूं (जयपुर). राजधानी के चौमूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिसमें पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक इनामी बदमाश सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने दर्जनों वाहनों की चोरी की वारदात कबूल की है.

वाहन चोर गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार

वहीं, पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों का भी खुलासा कर दिया है. थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया कि शातिर आरोपी कुंजी लाल मीणा को गिरफ्तार किया गया है. कुंजी लाल मीणा पर सवाई माधोपुर जिले की पुलिस ने 2 हजार का इनाम भी रखा है. इसके अलावा आरोपी के दो अन्य साथी रवि मीणा और अमरसर निवासी मुकेश मान को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी जयपुर में एक फ्लैट लेकर रह रहे थे. जिसपर तीनों आरोपी चौमूं के वीर हनुमान पुलिया के पास खड़े थे.

इसकी चौमूं पुलिस को इत्तला मिली थी कि तीन बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, तीनों आरोपियों ने पूछताछ में कई वाहन चोरियों की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. बता दें कि आरोपियों के कब्जे से 5 चौपहिया वाहन, एक चोरी की बाइक, एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक रामपुरी चाकू, 10 ऐलन-की बरामद की गई है.

पढ़ें: JP नड्डा ने इशारों-इशारों में बीजेपी नेताओं को दी नसीहत, साथ मिलकर आगे बढ़ने का किया आह्वान

वहीं, पकड़े गए आरोपियों ने चौमूं के अलावा जयपुर के प्रतापनगर, महेश नगर, सांगानेर, सवाई माधोपुर के वजीरपुर में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ चोरी, मारपीट, वाहन चोरी, अपरहण सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल अमित कुमार, अनूप कुमार, महेंद्र कुमार, विनोद कुमार और राम सिंह मीणा की भूमिका सराहनीय रही.

चौमूं (जयपुर). राजधानी के चौमूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिसमें पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक इनामी बदमाश सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने दर्जनों वाहनों की चोरी की वारदात कबूल की है.

वाहन चोर गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार

वहीं, पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों का भी खुलासा कर दिया है. थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया कि शातिर आरोपी कुंजी लाल मीणा को गिरफ्तार किया गया है. कुंजी लाल मीणा पर सवाई माधोपुर जिले की पुलिस ने 2 हजार का इनाम भी रखा है. इसके अलावा आरोपी के दो अन्य साथी रवि मीणा और अमरसर निवासी मुकेश मान को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी जयपुर में एक फ्लैट लेकर रह रहे थे. जिसपर तीनों आरोपी चौमूं के वीर हनुमान पुलिया के पास खड़े थे.

इसकी चौमूं पुलिस को इत्तला मिली थी कि तीन बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, तीनों आरोपियों ने पूछताछ में कई वाहन चोरियों की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. बता दें कि आरोपियों के कब्जे से 5 चौपहिया वाहन, एक चोरी की बाइक, एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक रामपुरी चाकू, 10 ऐलन-की बरामद की गई है.

पढ़ें: JP नड्डा ने इशारों-इशारों में बीजेपी नेताओं को दी नसीहत, साथ मिलकर आगे बढ़ने का किया आह्वान

वहीं, पकड़े गए आरोपियों ने चौमूं के अलावा जयपुर के प्रतापनगर, महेश नगर, सांगानेर, सवाई माधोपुर के वजीरपुर में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ चोरी, मारपीट, वाहन चोरी, अपरहण सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल अमित कुमार, अनूप कुमार, महेंद्र कुमार, विनोद कुमार और राम सिंह मीणा की भूमिका सराहनीय रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.