चाकसू (जयपुर). चाकसू कस्बा सहित उपखण्ड क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के केस के बाद स्थितियां बिगड़ती जा रही हैं. नगरपालिका चाकसू कार्यालय में शुक्रवार को एकाउंट शाखा में कार्यरत एक कमर्चारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कम्प मच गया. नगरपालिका कार्यालय को 72 घण्टे के लिए सील किया गया है. पालिका ईओ जितेंद्र कुमार मीणा के अनुसार केवल इमरजेंसी में कोविड-19 प्रोटोकॉल के कार्य ही यथावत रहेंगे. वहीं, आमजन एवं बाकी विभाग से जुड़े कार्य 'वर्क फ्रॉम होम' होंगे.
पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में 17,155 नए मामले आए सामने, 155 मौत...कुल आंकड़ा 5,98,001
राजस्थान कोरोना अपडेट
प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण 155 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. वहीं, 17,155 संक्रमण के नए मामले देखने को मिले हैं. कोरोना के कारण प्रदेश में अब तक 4239 मरीजों की मौत हो चुकी है और कुल 5,98,001 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.
सबसे अधिक संक्रमण के मामले जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अलवर, सीकर और कोटा जिले में देखने को मिले हैं. वहीं, सर्वाधिक मौत जयपुर और जोधपुर में दर्ज की गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,76,485 पर पहुंच गई है. हालांकि, राहत भरी खबर यह है कि शुक्रवार को प्रदेश में 10,034 मरीज रिकवर्ड हुए हैं.