ETV Bharat / state

Chaksu MLA Vedprakash Solanki: चाकसू विधायक बोले, शहीद गिर्राज यादव के नाम पर होगा सरकारी विद्यालय का नामकरण - ETV Bharat jaipur news

Chaksu MLA Vedprakash Solanki: चाकसू में शहीद गिर्राज यादव (वायुसेना) की तृतीय पुण्यतिथि पर विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने बड़ा ऐलान किया है. ग्राम थूनी अहिरान में शहीद के नाम पर सरकारी विद्यालय का नामकरण करने की घोषणा की. साथ ही कहा- 'अगले विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर उनका बड़ा लक्ष्य चाकसू में श्रीराम का भव्य मन्दिर बनवाना है.

Chaksu MLA Vedprakash Solanki,  Chaksu MLA Vedprakash Solanki announcement
चाकसू विधायक का बड़ा ऐलान, शहीद गिर्राज यादव के नाम पर होगा सरकारी विद्यालय का नामकरण
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 6:57 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी (Chaksu MLA Vedprakash Solanki) बुधवार को क्षेत्र के दौर पर थे. इस दौरान चाकसू कस्बा निवासी शहीद गिर्राज यादव (वायुसेना) की बुधवार को तृतीय पुण्यतिथि पर विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने बड़ा ऐलान (Chaksu MLA Vedprakash Solanki announcement) किया है. उन्होंने शहीद के पुश्तेनी गृहक्षेत्र ग्राम थूनी अहिरान में शहीद गिर्राज के नाम पर सरकारी विद्यालय का नामकरण करने की घोषणा की. साथ ही कहा- 'अगले विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर उनका बड़ा लक्ष्य चाकसू में श्रीराम का भव्य मन्दिर बनवाना है. उन्होंने कहा 'राम सबके हैं और गौसेवा से पुण्यार्जन' मिलता है, गोशाला में गायों की सेवा के लिए कोई समस्याएं नहीं आने देंगे।

सोंलकी ने कहा कि वे दिल से अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करके घोषणा करते हैं. और उनकी ये घोषणाऐं भी तत्काल पूरी भी होती हैं. उन्होंने कहा यह न समझे कि यह घोषणाएं किसी से या मुख्यमंत्री से पूछकर करते हैं, अपने दम पर ही क्षेत्र विकास करना ही उनका लक्ष्य है. उन्होंने आगे कहा कि अबतक उनके विधानसभा क्षेत्र में जो घोषणाएं उन्होंने की थी, लगभग सभी पूरी हो गई हैं. आने वाले समय में भी क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं होगी.

चाकसू (जयपुर). चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी (Chaksu MLA Vedprakash Solanki) बुधवार को क्षेत्र के दौर पर थे. इस दौरान चाकसू कस्बा निवासी शहीद गिर्राज यादव (वायुसेना) की बुधवार को तृतीय पुण्यतिथि पर विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने बड़ा ऐलान (Chaksu MLA Vedprakash Solanki announcement) किया है. उन्होंने शहीद के पुश्तेनी गृहक्षेत्र ग्राम थूनी अहिरान में शहीद गिर्राज के नाम पर सरकारी विद्यालय का नामकरण करने की घोषणा की. साथ ही कहा- 'अगले विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर उनका बड़ा लक्ष्य चाकसू में श्रीराम का भव्य मन्दिर बनवाना है. उन्होंने कहा 'राम सबके हैं और गौसेवा से पुण्यार्जन' मिलता है, गोशाला में गायों की सेवा के लिए कोई समस्याएं नहीं आने देंगे।

सोंलकी ने कहा कि वे दिल से अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करके घोषणा करते हैं. और उनकी ये घोषणाऐं भी तत्काल पूरी भी होती हैं. उन्होंने कहा यह न समझे कि यह घोषणाएं किसी से या मुख्यमंत्री से पूछकर करते हैं, अपने दम पर ही क्षेत्र विकास करना ही उनका लक्ष्य है. उन्होंने आगे कहा कि अबतक उनके विधानसभा क्षेत्र में जो घोषणाएं उन्होंने की थी, लगभग सभी पूरी हो गई हैं. आने वाले समय में भी क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.