दूदू (जयपुर). प्रदेश में कोरोना से बचने के लिए राज्य सरकार की ओर से जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से भीड़भाड़ और सार्वजनिक स्थलों से दूरी बनाने की लगातार अपील की जा रही है. यदि ऐसी स्थिति में जाना भी पड़े तो सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें.
खुद कोरोना संकट की बढ़ती रफ्तार से भले ही सीएम गहलोत चिंतित हैं, लेकिन उनके ही विधायक को इससे कोई मतलब नहीं है. हम बात कर रहे हैं चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की. जिन्होंने सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों की अनदेखी की. दरअसल, यह पूरा मामला जयपुर जिले के फागी उपखंड के रेनवाल मांजी का है. जहां पर ग्राम पंचायत रेनवाल मांजी में पीएचइडी विभाग द्वारा चलाए जा रहे बिसलपुर प्लांट निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया.
पढ़ेंः नागौरः सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, बिना मास्क सब्जी मंडी पहुंचे लोग
इस प्लांट से जयपुर को पानी की सप्लाई दी जानी है. जबकि रेनवाल मांझी में प्लांट होने के बावजूद भी रेनवाल मांजी को पानी सप्लाई नहीं. इसको लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पर पीएचईडी विभाग के अधिकारी और चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी मौके पर पहुंचे. विधायक सोलंकी ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर निर्माण कार्य रुकवाया. लेकिन विधायक साहब को कोरोना संक्रमण फेलने का डर और प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहा.