ETV Bharat / state

कोटखावदा में किसानों की महापंचायत 19 फरवरी को, पायलट की मौजूदगी में जुटेंगे 50 हजार से अधिक किसान - shiv pratap harsana press confrence in chaksu

चाकसू में किसान नेता और समाजसेवी शिवप्रताप हरसाना ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि कोटखावदा में श्रीदेवनारायण भगवान की मूर्ति और मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण समारोह 17 से 19 फरवरी को आयोजित होगा.

sachin pilot and other congress leaders will participate, shiv pratap harsana press confrence in chaksu, राजेश पायलट की मूर्ति का होगा अनावरण
कोटखावदा में 19 फरवरी को किसान महापंचायत
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 2:00 PM IST

चाकसू (जयपुर). कोटखावदा में श्रीदेवनारायण भगवान की मूर्ति और मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण समारोह 17 और 19 फरवरी को आयोजित होगा. इस दौरान किसान महापंचायत का आयोजन होगा और काफी संख्या में किसान संगठन भी जुटेंगे और केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों का विरोध किया जाएगा. किसान नेता समाजसेवी भामाशाह शिवप्रताप हरसाना ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला.

कोटखावदा में 19 फरवरी को किसान महापंचायत

पढ़ें: नड्डा से राजे की मुलाकात के बाद समर्थकों के हौसले बुलंद, लेकिन 21 फरवरी को होगा पटाक्षेप

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम भव्य होगा जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, स्थानीय चाकसू विधायक सहित कई मंत्री और अन्य विधायक भी शामिल होंगे. आगामी 19 फरवरी को कोटखावदा में होने वाली किसान महापंचायत एवं राजेश पायलट की प्रतिमा के अनावरण को लेकर किसान नेता शिवप्रताप हरसाना ने कार्यक्रम को लेकर बनाई गई रणनीति पर विस्तार से चर्चा की.

किसान नेता शिवप्रताप हरसाना ने बताया कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ कोटखावदा में आगामी 19 फरवरी को विशाल किसान महापंचायत में एक हजार से भी अधिक ट्रैक्टर-ट्रालियों में किसान शामिल होगें. 50 हजार से ज्यादा किसान महापंचायत में भाग लेंगे. जयपुर कैपिटल से एक बडे आंदोलन का आगाज होगा, जिसकी गूंज दिल्ली तक जाएगी. हरसाना ने बताया कि किसान महापंचायत के दरमियान किसानों के मसीहा और नेता पूर्व केबिनेट मंत्री राजेश पायलट की प्रतिमा का भी अनावरण इस अवसर पर किया जाएगा. इस विशाल प्रतिमा का अनावरण पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट करेंगे.

पढ़ें: राजस्थान में Petrol Diesel के Price में फिर उछाल, पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 38 पैसे हुआ महंगा

श्रीदेवनारायण मन्दिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

प्रेसवार्ता में देवनारायण ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रवण लटारा ने बताया कि किसान महापंचायत से एक दिन पहले देवनारायण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भी आयोजन इस अवसर पर होगा. 36 कौम के सहयोग से निर्मित मंदिर और मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा 18 फरवरी को जाएगी. 17 फरवरी को 1151 महिलाएं जगरामपुरा बालाजी से देवनारायण मंदिर तक कलश यात्रा निकालेंगी. यज्ञ-हवन के बाद देवनारायण भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 18 तारीख को होगी.

किसान महापंचायत में कई दिग्गज होंगे शामिल

प्रेसवार्ता के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक इस महापंचायत में कई दिग्गज नेता शामिल होगें. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट होंगे एवं अध्यक्षता चाकसू विधायक करेंगे. विशिष्ट अतिथि जीआर खटाना-विधायक बांदीकुई, इंद्राज गुर्जर-विधायक विराटनगर, शिवप्रताप हरसाना किसान नेता और चेयरमेन श्रीगोविंद ग्रुप जयपुर एवं विश्वैंद्र चौधरी पूर्व मंत्री और विधायक डीग-कुम्हेर, मुरारीलाल मीना विधायक बांदीकुई, रमेश मीना पूर्व मंत्री, राकेश पारीक, जयपुर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर भी होगी.

12 बजे बाद होगी किसान महापंचायत

प्रेसवार्ता के दौरान किसान नेता शिवप्रताप हरसाना ने बताया कि 19 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक श्रीदेवनारायण भगवान की मूर्ति एवं मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा सहित सभी कार्यक्रम सम्पन्न होंगे. इसके बाद किसान महापंचायत होगी जिसमें राजस्थान के कई जिलो से किसान शामिल होंगे.

चाकसू (जयपुर). कोटखावदा में श्रीदेवनारायण भगवान की मूर्ति और मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण समारोह 17 और 19 फरवरी को आयोजित होगा. इस दौरान किसान महापंचायत का आयोजन होगा और काफी संख्या में किसान संगठन भी जुटेंगे और केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों का विरोध किया जाएगा. किसान नेता समाजसेवी भामाशाह शिवप्रताप हरसाना ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला.

कोटखावदा में 19 फरवरी को किसान महापंचायत

पढ़ें: नड्डा से राजे की मुलाकात के बाद समर्थकों के हौसले बुलंद, लेकिन 21 फरवरी को होगा पटाक्षेप

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम भव्य होगा जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, स्थानीय चाकसू विधायक सहित कई मंत्री और अन्य विधायक भी शामिल होंगे. आगामी 19 फरवरी को कोटखावदा में होने वाली किसान महापंचायत एवं राजेश पायलट की प्रतिमा के अनावरण को लेकर किसान नेता शिवप्रताप हरसाना ने कार्यक्रम को लेकर बनाई गई रणनीति पर विस्तार से चर्चा की.

किसान नेता शिवप्रताप हरसाना ने बताया कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ कोटखावदा में आगामी 19 फरवरी को विशाल किसान महापंचायत में एक हजार से भी अधिक ट्रैक्टर-ट्रालियों में किसान शामिल होगें. 50 हजार से ज्यादा किसान महापंचायत में भाग लेंगे. जयपुर कैपिटल से एक बडे आंदोलन का आगाज होगा, जिसकी गूंज दिल्ली तक जाएगी. हरसाना ने बताया कि किसान महापंचायत के दरमियान किसानों के मसीहा और नेता पूर्व केबिनेट मंत्री राजेश पायलट की प्रतिमा का भी अनावरण इस अवसर पर किया जाएगा. इस विशाल प्रतिमा का अनावरण पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट करेंगे.

पढ़ें: राजस्थान में Petrol Diesel के Price में फिर उछाल, पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 38 पैसे हुआ महंगा

श्रीदेवनारायण मन्दिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

प्रेसवार्ता में देवनारायण ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रवण लटारा ने बताया कि किसान महापंचायत से एक दिन पहले देवनारायण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भी आयोजन इस अवसर पर होगा. 36 कौम के सहयोग से निर्मित मंदिर और मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा 18 फरवरी को जाएगी. 17 फरवरी को 1151 महिलाएं जगरामपुरा बालाजी से देवनारायण मंदिर तक कलश यात्रा निकालेंगी. यज्ञ-हवन के बाद देवनारायण भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 18 तारीख को होगी.

किसान महापंचायत में कई दिग्गज होंगे शामिल

प्रेसवार्ता के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक इस महापंचायत में कई दिग्गज नेता शामिल होगें. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट होंगे एवं अध्यक्षता चाकसू विधायक करेंगे. विशिष्ट अतिथि जीआर खटाना-विधायक बांदीकुई, इंद्राज गुर्जर-विधायक विराटनगर, शिवप्रताप हरसाना किसान नेता और चेयरमेन श्रीगोविंद ग्रुप जयपुर एवं विश्वैंद्र चौधरी पूर्व मंत्री और विधायक डीग-कुम्हेर, मुरारीलाल मीना विधायक बांदीकुई, रमेश मीना पूर्व मंत्री, राकेश पारीक, जयपुर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर भी होगी.

12 बजे बाद होगी किसान महापंचायत

प्रेसवार्ता के दौरान किसान नेता शिवप्रताप हरसाना ने बताया कि 19 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक श्रीदेवनारायण भगवान की मूर्ति एवं मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा सहित सभी कार्यक्रम सम्पन्न होंगे. इसके बाद किसान महापंचायत होगी जिसमें राजस्थान के कई जिलो से किसान शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.