ETV Bharat / state

जयपुर: चाकसू में प्रशासन ने एक पुराने विवाद में की कार्रवाई, रास्ते से हटवाया अतिक्रमण

जयपुर में चाकसू प्रशासन ने एक पुराने विवाद में कार्रवाई करते हुए पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में रास्ते से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई. इस दौरान प्रशासन को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में की गई है.

ankeshpura village jaipur news, Chaksu administration removed encroachment , jaipur news
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 6:55 AM IST

चाकसू (जयपुर). जिले में चाकसू प्रशासन ने एक साल से पुराने रास्ता विवाद को सुलझा दिया है. गुरुवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.

जानकारी के अनुसार चाकसू उपखंड के ग्राम पंचायत टूंटोली के अंकेशपुरा गांव में बरभाणो की ढाणी में जाने वाले रास्ते को लेकर दो पक्षों में कुछ वर्षों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर भी दो पक्षों में तनातनी चल थी. गुरुवार को चाकसू प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में रास्ते पर अतिक्रमण मानते हुए रास्ता खुलवाने की कार्रवाई की. इस दौरान प्रशासन को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. चाकसू तहसीलदार अजीत सिंह बुंदेला ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में की गई है.

जयपुर में प्रशासन ने रास्ते से हटवाया अतिक्रमण

प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप

इस कार्रवाई से एक पक्ष ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया. जिसको लेकर प्रशासन को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रशासन ने पुलिस जाप्ते से रास्ते का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जिस पर उक्त पक्ष की एक न चली. चाकसू तहसीलदार अजीत सिंह बुंदेला ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में की गई है. इससे पूर्व दो बार विवाद को लेकर रास्ते का सीमा ज्ञान और पत्थर गढ़ी भी की गई. इसके बाद भी रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में तनाव था.

पढ़ें: आपणी सरकार: जयपुर उपमहापौर के वार्ड का हाल... 5 साल बीते...सफाई से लेकर सीवर लाइन तक बेहाल

थानाधिकारी ने दोनों पक्षों के बीच समझाइश की

इस अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के दौरान चाकसू थानाधिकारी बृजमोहन कविया पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद रहें. वहीं, दोनों पक्षों में लगातार आपसी सुलह का प्रयास करते रहे. इस दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का एक पक्ष की तरफ से जबरदस्त विरोध किया गया. लेकिन उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान चाकसू पुलिस थाने के अलावा कोटखावदा थाने से भी पुलिस जाब्ता बुलवाया गया. कार्रवाई के दौरान चाकसू तहसीलदार अजीत सिंह बुंदेला और थानाधिकारी बृजमोहन कविया के अलावा जेडीए के प्रतिनिधि स्थानीय पटवारी महेन्द्र, कादेड़ा पटवारी सुरेश जाट, पूर्व सरपंच बाबूलाल जाट, गिरदावर एवं राजस्व विभाग के कार्मिक मौजूद रहे.

चाकसू (जयपुर). जिले में चाकसू प्रशासन ने एक साल से पुराने रास्ता विवाद को सुलझा दिया है. गुरुवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.

जानकारी के अनुसार चाकसू उपखंड के ग्राम पंचायत टूंटोली के अंकेशपुरा गांव में बरभाणो की ढाणी में जाने वाले रास्ते को लेकर दो पक्षों में कुछ वर्षों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर भी दो पक्षों में तनातनी चल थी. गुरुवार को चाकसू प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में रास्ते पर अतिक्रमण मानते हुए रास्ता खुलवाने की कार्रवाई की. इस दौरान प्रशासन को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. चाकसू तहसीलदार अजीत सिंह बुंदेला ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में की गई है.

जयपुर में प्रशासन ने रास्ते से हटवाया अतिक्रमण

प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप

इस कार्रवाई से एक पक्ष ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया. जिसको लेकर प्रशासन को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रशासन ने पुलिस जाप्ते से रास्ते का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जिस पर उक्त पक्ष की एक न चली. चाकसू तहसीलदार अजीत सिंह बुंदेला ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में की गई है. इससे पूर्व दो बार विवाद को लेकर रास्ते का सीमा ज्ञान और पत्थर गढ़ी भी की गई. इसके बाद भी रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में तनाव था.

पढ़ें: आपणी सरकार: जयपुर उपमहापौर के वार्ड का हाल... 5 साल बीते...सफाई से लेकर सीवर लाइन तक बेहाल

थानाधिकारी ने दोनों पक्षों के बीच समझाइश की

इस अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के दौरान चाकसू थानाधिकारी बृजमोहन कविया पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद रहें. वहीं, दोनों पक्षों में लगातार आपसी सुलह का प्रयास करते रहे. इस दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का एक पक्ष की तरफ से जबरदस्त विरोध किया गया. लेकिन उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान चाकसू पुलिस थाने के अलावा कोटखावदा थाने से भी पुलिस जाब्ता बुलवाया गया. कार्रवाई के दौरान चाकसू तहसीलदार अजीत सिंह बुंदेला और थानाधिकारी बृजमोहन कविया के अलावा जेडीए के प्रतिनिधि स्थानीय पटवारी महेन्द्र, कादेड़ा पटवारी सुरेश जाट, पूर्व सरपंच बाबूलाल जाट, गिरदावर एवं राजस्व विभाग के कार्मिक मौजूद रहे.

Intro:चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू प्रशासन ने एक वर्ष से भी अधिक पुराने रास्ता विवाद को सुलझा दिया है। गुरुवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। Body:जानकारी के अनुसार चाकसू उपखंड के ग्राम पंचायत टूंटोली के अंकेशपुरा गांव में बरभाणो की ढाणी में जाने वाले रास्ते को लेकर दो पक्षों में कुछ वर्षों से विवाद चल रहा था। इसको लेकर पूर्व में कई बार सीमा ज्ञान की कार्रवाई भी की गई थी। जिसको लेकर भी दो पक्षों में तनातनी चल थी। गुरुवार को चाकसू प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में रास्ते पर अतिक्रमण मानते हुए रास्ता खुलवाने की कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासन को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। चाकसू तहसीलदार अजीत सिंह बुंदेला ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में की गई है।

प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप :

इस कार्रवाई से एक पक्ष ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया। जिसको लेकर प्रशासन को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रशासन ने पुलिस जाप्ते से रास्ते का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जिस पर उक्त पक्ष की एक न चली। चाकसू तहसीलदार अजीत सिंह बुंदेला ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में की गई है। इससे पूर्व दो बार विवाद को लेकर रास्ते का सीमा ज्ञान और पत्थर गढ़ी भी की गई, इसके बाद भी रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में तनाव था।

Conclusion:थानाधिकारी चाकसू ने दोनों पक्षों के बीच समझाइश की:

इस अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के दौरान चाकसू थानाधिकारी बृजमोहन कविया एवं पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद रहे। वही दोनों पक्षों में लगातार आपसी सुलह का प्रयास करते रहे। इस दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का एक पक्ष की तरफ से जबरदस्त विरोध किया गया। लेकिन उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान चाकसू पुलिस थाने के अलावा कोटखावदा थाने से भी पुलिस जाब्ता बुलवाया गया। कार्यवाही के दौरान चाकसू तहसीलदार अजीत सिंह बुंदेला और थानाधिकारी बृजमोहन कविया के अलावा जेडीए के प्रतिनिधि स्थानीय पटवारी महेन्द्र, कादेड़ा पटवारी सुरेश जाट, पूर्व सरपंच बाबूलाल जाट, गिरदावर एवं राजस्व विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।

-ईटीवी भारत के लिए मुकेश के सिर्रा चाकसू।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.