ETV Bharat / state

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा, डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाया, मामला दर्ज

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सांगानेर थाने में 6 अभ्यर्थियों के खिलाफ डमी अभ्यर्थियों की मदद से परीक्षा देने का मामला दर्ज करवाया है. यह मामला अध्यापक लेवल प्रथम भर्ती परीक्षा 2022 और शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 से जुड़ा है.

corruption in RSMSSB exams 2022
परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 2, 2023, 6:55 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 7:59 PM IST

6 अभ्यर्थियों के खिलाफ डमी अभ्यर्थियों बिठाने का मामला दर्ज

जयपुर. राजधानी में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में फर्जी अभ्यर्थी बैठने का मामला सामने आया है. अभ्यर्थियों ने अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थी की फोटो लगाकर परीक्षा में बैठाया. मामले का खुलासा होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सांगानेर थाने में अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. एडिशनल डीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं.

एडिशनल डीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी के मुताबिक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर में गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि कर्मचारी चयन बोर्ड की अध्यापक लेवल प्रथम भर्ती परीक्षा 2022 और शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में कुछ अभ्यर्थियों की ओर से अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थी की फोटो लगाकर परीक्षा दिलवाई गई है. स्वयं परीक्षा में चयनित हो गए और चयनित होने का प्रयास किया.

पढ़ें: Teachers Exam Paper Leak Case: जयपुर में पकड़ा गया डमी कैंडिडेट, तो भरतपुर में जीजा की जगह साला दे रहा था पेपर

ऐसे ही कुछ नए मामले सामने आए जिनमें अभ्यर्थियों ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021, पटवार भर्ती परीक्षा 2021, सामान पात्रता परीक्षा 2022 और कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2020 अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा लेवल 1 और 2 परीक्षाओं में पहले भरे गए फार्म से फोटो का मिलान करने पर पाया गया कि अपने स्थान पर कुछ अभ्यर्थियों ने डमी अभ्यर्थियों के फोटो को अपलोड करवाया है. उनसे परीक्षा दिलवाई गई. डमी अभ्यर्थियों के आधार पर चयनित भी हो गए.

पढ़ें: एक ही रोल नंबर पर परीक्षा देने पहुंचे दो अभ्यर्थी, 3 लाख में हुआ था सौदा, जानें कैसे हुई गिरफ्तार

6 अभ्यर्थियों के खिलाफ सांगानेर थाने में 1 दिसंबर को मामला दर्ज करवाया गया. इससे पहले 10 अक्टूबर, 2023 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 15 अभ्यार्थियों के खिलाफ पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 के संबंध में दबी अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षा देने की शिकायत पर मामला दर्ज करवाया था, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि 1 दिसंबर को सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. 6 अभ्यर्थियों के खिलाफ डमी कैंडिडेट का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज करवाया गया. इससे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने का 15 अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

पढ़ें: 8 माह बाद धरे गए ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने के आरोपी दो भाई

बोर्ड के अध्यक्ष रिटायर मेजर जनरल आलोक राज ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि गलत तरीके अपना कर माफियाओं के चक्कर में आकर परीक्षा पास करने से बचे. अपनी मेहनत से ही परीक्षा पास करें. डमी अभ्यर्थी का सहारा लेने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नए कानून के अनुसार भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. युवा पेपर लीक, नकल और डमी का उपयोग करने से बचें. गलत तरीके अपना कर अपना भविष्य खराब करने से बचे. फर्जी प्रकरणों की जांच करवाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

6 अभ्यर्थियों के खिलाफ डमी अभ्यर्थियों बिठाने का मामला दर्ज

जयपुर. राजधानी में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में फर्जी अभ्यर्थी बैठने का मामला सामने आया है. अभ्यर्थियों ने अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थी की फोटो लगाकर परीक्षा में बैठाया. मामले का खुलासा होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सांगानेर थाने में अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. एडिशनल डीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं.

एडिशनल डीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी के मुताबिक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर में गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि कर्मचारी चयन बोर्ड की अध्यापक लेवल प्रथम भर्ती परीक्षा 2022 और शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में कुछ अभ्यर्थियों की ओर से अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थी की फोटो लगाकर परीक्षा दिलवाई गई है. स्वयं परीक्षा में चयनित हो गए और चयनित होने का प्रयास किया.

पढ़ें: Teachers Exam Paper Leak Case: जयपुर में पकड़ा गया डमी कैंडिडेट, तो भरतपुर में जीजा की जगह साला दे रहा था पेपर

ऐसे ही कुछ नए मामले सामने आए जिनमें अभ्यर्थियों ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021, पटवार भर्ती परीक्षा 2021, सामान पात्रता परीक्षा 2022 और कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2020 अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा लेवल 1 और 2 परीक्षाओं में पहले भरे गए फार्म से फोटो का मिलान करने पर पाया गया कि अपने स्थान पर कुछ अभ्यर्थियों ने डमी अभ्यर्थियों के फोटो को अपलोड करवाया है. उनसे परीक्षा दिलवाई गई. डमी अभ्यर्थियों के आधार पर चयनित भी हो गए.

पढ़ें: एक ही रोल नंबर पर परीक्षा देने पहुंचे दो अभ्यर्थी, 3 लाख में हुआ था सौदा, जानें कैसे हुई गिरफ्तार

6 अभ्यर्थियों के खिलाफ सांगानेर थाने में 1 दिसंबर को मामला दर्ज करवाया गया. इससे पहले 10 अक्टूबर, 2023 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 15 अभ्यार्थियों के खिलाफ पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 के संबंध में दबी अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षा देने की शिकायत पर मामला दर्ज करवाया था, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि 1 दिसंबर को सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. 6 अभ्यर्थियों के खिलाफ डमी कैंडिडेट का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज करवाया गया. इससे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने का 15 अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

पढ़ें: 8 माह बाद धरे गए ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने के आरोपी दो भाई

बोर्ड के अध्यक्ष रिटायर मेजर जनरल आलोक राज ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि गलत तरीके अपना कर माफियाओं के चक्कर में आकर परीक्षा पास करने से बचे. अपनी मेहनत से ही परीक्षा पास करें. डमी अभ्यर्थी का सहारा लेने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नए कानून के अनुसार भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. युवा पेपर लीक, नकल और डमी का उपयोग करने से बचें. गलत तरीके अपना कर अपना भविष्य खराब करने से बचे. फर्जी प्रकरणों की जांच करवाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 2, 2023, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.