जयपुर. सीए फाइनल का रिजल्ट जारी हो चुका है और रिजल्ट में इस बार राजधानी के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया है. रिजल्ट में ऑल इंडिया में अजय अग्रवाल ने टॉप किया है. इसी के साथ जयपुर से अर्पित चित्तोरिया ने तीसरी रैंक हासिल की है. वहीं कृतिका अग्रवाल ने छठीं, अमित दाधीच ने14वीं, पुनीष बंसल और केशव परवाल ने 20वीं रैंक हासिल की है.
ये भी पढ़ें - ICAI CA Final Result 2019ः जयपुर के अजय अग्रवाल बने ऑल इंडिया टॉपर
वहीं सीए फाउंडेशन में सिद्धार्थ पारख ने 13वीं और नीरज लालवानी ने 23 वीं रैंक हासिल की.19 साल की उम्र में सीए बने केशव परवाल ने 20वीं रैंक हासील की है और उन्होंने बताया कि कई बार लोग बोलते थे कि इतनी सी उम्र में आप सीए बनकर क्या करोगे. लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, क्योंकि पढ़ाई करने का यही समय होता है. केशव ने सीपीटी में भी ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल की थी.
छ्ठी रैंक हासिल करने वाली कृतिका अग्रवाल ने बताया कि इंस्टीट्यूट के मटेरियल पर ही ध्यान देना चाहिेए. विद्यार्थियों को इधर- उधर की किताबों में नहीं भटकना चाहिए. साथ ही विद्यार्थी इंस्टीटूट के मॉक टेस्ट भी दे. कृतिका ने बताया कि उन्होंने अभी तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया है. कृतिका का लक्ष्य था कि वे जब सीए बन जाएगी, तब सोशल मीडिया का यूज करेगी. 20वीं रैंक हासिल करने वाले पुनीष बंसल ने बताया कि रोजाना पढ़ाई को समय दें. पुनीष रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे.