ETV Bharat / state

सीए फाइनल और फाउंडेशन में लहराया प्रदेश का परचम...जानिए क्या कहते हैं टॉपर - सीए रिजल्ट न्यूज जयपुर

सीए फाइनल और फाउंडेशन के रिजल्ट जारी हो चुका है. एक बार फिर राजधानी के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है. जयपुर के अजय अग्रवाल सीए फाइनल में टॅाप किया है. साथ ही दूसरे विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक हासिल किए है. जानते है क्या कहना है- विद्यार्थियों का.

CA result jaipur news jaipur news jaipur rajasthan latest news ca examination results jaipur जयपुर न्यूज जयपुर राजस्थान न्यूज सीए रिजल्ट न्यूज जयपुर सीए फाइनल रिजल्ट न्यूज जयपुर
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 2:01 AM IST

जयपुर. सीए फाइनल का रिजल्ट जारी हो चुका है और रिजल्ट में इस बार राजधानी के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया है. रिजल्ट में ऑल इंडिया में अजय अग्रवाल ने टॉप किया है. इसी के साथ जयपुर से अर्पित चित्तोरिया ने तीसरी रैंक हासिल की है. वहीं कृतिका अग्रवाल ने छठीं, अमित दाधीच ने14वीं, पुनीष बंसल और केशव परवाल ने 20वीं रैंक हासिल की है.

सीए फाइनल और फाउंडेशन के रिजल्ट जारी

ये भी पढ़ें - ICAI CA Final Result 2019ः जयपुर के अजय अग्रवाल बने ऑल इंडिया टॉपर

वहीं सीए फाउंडेशन में सिद्धार्थ पारख ने 13वीं और नीरज लालवानी ने 23 वीं रैंक हासिल की.19 साल की उम्र में सीए बने केशव परवाल ने 20वीं रैंक हासील की है और उन्होंने बताया कि कई बार लोग बोलते थे कि इतनी सी उम्र में आप सीए बनकर क्या करोगे. लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, क्योंकि पढ़ाई करने का यही समय होता है. केशव ने सीपीटी में भी ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल की थी.

छ्ठी रैंक हासिल करने वाली कृतिका अग्रवाल ने बताया कि इंस्टीट्यूट के मटेरियल पर ही ध्यान देना चाहिेए. विद्यार्थियों को इधर- उधर की किताबों में नहीं भटकना चाहिए. साथ ही विद्यार्थी इंस्टीटूट के मॉक टेस्ट भी दे. कृतिका ने बताया कि उन्होंने अभी तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया है. कृतिका का लक्ष्य था कि वे जब सीए बन जाएगी, तब सोशल मीडिया का यूज करेगी. 20वीं रैंक हासिल करने वाले पुनीष बंसल ने बताया कि रोजाना पढ़ाई को समय दें. पुनीष रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे.

जयपुर. सीए फाइनल का रिजल्ट जारी हो चुका है और रिजल्ट में इस बार राजधानी के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया है. रिजल्ट में ऑल इंडिया में अजय अग्रवाल ने टॉप किया है. इसी के साथ जयपुर से अर्पित चित्तोरिया ने तीसरी रैंक हासिल की है. वहीं कृतिका अग्रवाल ने छठीं, अमित दाधीच ने14वीं, पुनीष बंसल और केशव परवाल ने 20वीं रैंक हासिल की है.

सीए फाइनल और फाउंडेशन के रिजल्ट जारी

ये भी पढ़ें - ICAI CA Final Result 2019ः जयपुर के अजय अग्रवाल बने ऑल इंडिया टॉपर

वहीं सीए फाउंडेशन में सिद्धार्थ पारख ने 13वीं और नीरज लालवानी ने 23 वीं रैंक हासिल की.19 साल की उम्र में सीए बने केशव परवाल ने 20वीं रैंक हासील की है और उन्होंने बताया कि कई बार लोग बोलते थे कि इतनी सी उम्र में आप सीए बनकर क्या करोगे. लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, क्योंकि पढ़ाई करने का यही समय होता है. केशव ने सीपीटी में भी ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल की थी.

छ्ठी रैंक हासिल करने वाली कृतिका अग्रवाल ने बताया कि इंस्टीट्यूट के मटेरियल पर ही ध्यान देना चाहिेए. विद्यार्थियों को इधर- उधर की किताबों में नहीं भटकना चाहिए. साथ ही विद्यार्थी इंस्टीटूट के मॉक टेस्ट भी दे. कृतिका ने बताया कि उन्होंने अभी तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया है. कृतिका का लक्ष्य था कि वे जब सीए बन जाएगी, तब सोशल मीडिया का यूज करेगी. 20वीं रैंक हासिल करने वाले पुनीष बंसल ने बताया कि रोजाना पढ़ाई को समय दें. पुनीष रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे.

Intro:जयपुर- सीए फाइनल का रिजल्ट जारी हो गया है और रिजल्ट में इस बार जयपुर ने भी फिर से परचम लहराया है रिजल्ट में ऑल इंडिया में अजय अग्रवाल ने टॉप किया है। इसी के साथ जयपुर से अर्पित चित्तोरिया ने तीसरी रैंक हासिल की, कृतिका अग्रवाल ने छठीं, अमित दाधीच ने 14वीं, पुनीष बंसल और केशव परवल ने 20वीं रैंक हासिल की। वही सीए फाउंडेशन में सिद्धार्थ पारख ने 13वीं और नीरज लालवानी ने 23 वीं रैंक हासिल की। 19 साल की उम्र में सीए बने केशव परवाल ने 20वीं रैंक हासील की है और उन्होंने बताया कि कई बार लोग बोलते थे कि इतनी सी उम्र में आप सीए बनकर क्या करोगे लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, क्योंकि यही समय होता है पढ़ाई करने का। केशव ने सीपीटी में भी ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल की थी।


Body:छ्ठी रैंक हासिल करने वाली कृतिका अग्रवाल ने बताया कि इंस्टीटूट के मटेरियल पर ही ध्यान दे, इधर उधर की किताबों में ना भटके क्योंकि वो आपके मन को भटका देगा। साथ ही इंस्टीटूट के मॉक टेस्ट दे। कृतिका ने बताया कि उन्होंने अभी तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया है, कृतिका का लक्ष्य था कि वे जब सीए बन जाएगी तब सोशल मीडिया का यूज करेगी। 20वीं रैंक हासिल करने वाले पुनीष बंसल ने बताया कि रोजाना पढ़ाई को समय दे। पुनीष रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे।

बाईट- कृतिका अग्रवाल, छठी रैंक
बाईट- केशव परवाल, 20वीं रैंक
बाईट- नीरज लालवानी, सीए फाउंडेशन 23 रैंक


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.