चाकसू (जयपुर). नेशनल हाईवे-12 बाईपास पर मंगलवार की शाम को हरियाणा डिपो की एक रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में बस सवार 14 यात्रियों को चोटें आई है. जिनमें एक महिला यात्री सहित 2 जनों को गंभीर स्थिति में जयपुर रेफर किया गया है.
रोडवेज चालक जसवंत सिंह का कहना है कि हाइवे पर किसी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है. बस हाइवे से उतर कर नीचे गड्ढे में गिर गई. गनीमत यह रही कि बस धीमी गति में चल रही थी. जिसके चलते बस पलटने से बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया.
बस में लगभग 50 से 60 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. फिलहाल, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. इस दर्घटना में ड्राइवर और परिचालक सहित 14 यात्री चोटिल हो गए.
यह भी पढ़ें. अजमेर में भीषण सड़क हादसा, 2 ट्रेलरों में जोरदार भिड़ंत...जिंदा जले 4 लोग
सैटेलाइट अस्पताल के डॉ. विनोद शर्मा के अनुसार 14 घायल यात्रियों को एम्बुलेंस की मदद से चाकसू के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है. वहीं एक महिला यात्री सहित 2 जनों को गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया. मौके पर स्थानीय थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल और बस सवार यात्रियों की कुशलक्षेम की जानकारी लेकर आगे जांच शुरू कर दी है.