जयपुर. राजधानी जयपुर के कानोता थाना इलाके में बस चालक और परिचालक के साथ लाठी सरियों से मारपीट का मामला सामने आया है (Jaipur Bus Driver Beaten with rods). बस में 5 रुपये खुल्ले मांगने पर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद आरोपी बस चालक और परिचालक के साथ लाठी- सरिया से मारपीट करके फरार हो गए. पीड़ित बस परिचालक की ओर से शनिवार को कानोता थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.
कानोता थाना अधिकारी मुकेश कुमार के मुताबिक, बस में चालक परिचालक के साथ मारपीट की सूचना पर कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग चुके थे. बस परिचालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. अलवर निवासी संतोष मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि टोड़ी आगार सीकर रोड से परिचालक है.
ये भी पढ़ें: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें
दरअसल, शुक्रवार को शाम के समय जयपुर से नायला की तरफ बस लेकर जा रहे थे. रास्ते में सूर्य नगर स्टॉप से कोचिंग के छात्र-छात्राएं बस में चढ़े. एक यात्री के साथ 5 रुपये खुल्ले देने की बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. यात्री ने गाली गलौज शुरू कर दिया. यात्री ने अपने परिचितों को फोन करके बुला लिया. आरोपियों ने चालक परिचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. अन्य यात्रियों ने मामला शांत करवाया.
इसके बाद बस नायला बस स्टॉप पर पहुंची. बस स्टॉप पर पहुंचते ही एक कार और अन्य वाहनों में करीब एक दर्जन लोग आए. जिनके हाथ में लाठी डंडे और सरिए थे. आरोपियों ने फिर से लाठी- सरियों से मारपीट कर दी. मारपीट करने के बाद आरोपी फरार हो गए.
लाठी- सरियों से चालक परिचालक को शरीर पर कई जगह चोटें आई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में इलाज के बाद शनिवार को परिचालक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल कानोता थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.