चाकसू (जयपुर). पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का 8 मार्च को जन्मदिवस है. जिसको लेकर प्रदेशभर में उनके समर्थक कार्यक्रम कर रहे हैं. वहीं वसुंधरा राजे खुद भी भरतपुर से अपनी धार्मिक यात्रा शुरू करेंगी. राजे के समर्थकों ने उनेक जन्मदिन के उपलक्ष्य में चाकसू में रक्तदान शिविर का आयोजन किया और उनकी लंबी उम्र की कामना की.
चाकसू के मानव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन में गुरुकुल ब्लड बैंक ने रक्तदान शिविर में अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जन्मदिन पर इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं, जब हम अपना रक्त देकर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवनदान देगे. मानव सेवा में रक्तदान करना सबसे बड़ा दान है.
वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा
वसुंधरा राजे 7 और 8 मार्च को देव दर्शन कार्यक्रम के तहत भरतपुर का दौरा करेंगी. वसुंधरा राजे रविवार को सुबह 9.30 बजे हेलीकॉप्टर से पूंछरी स्थित हेलीपैड पहुंचेंगी. सुबह 10.30 बजे पूंछरी का लौठा दर्शन के साथ श्रीनाथ जी मंदिर में पूजन करेंगी. 11.30 बजे जतीपुरा के दानघाटी मंदिर में दुग्धाभिषेक के बाद सुबह 11.40 बजे गोवर्धन स्थित गिर्राज जी दानघाटी मंदिर पहुंचेंगी और पूजा करेंगी.